स्कॉडा ऑटो इंडिया की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस, रैपिड 1.0 TSI, सुपर्ब और नए कैरक के प्रीमियर का आयोजन

skoda karoq
skoda karoq

देश में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी, स्कॉडा ऑटो इंडिया की ओर से आयोजित वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में नई रैपिड 1.0 TSI, नए एवं बेहद शानदार सुपर्ब, और अपने SUV परिवार के सबसे नए सदस्य बिलकुल नए कैरक को क्रमश: 7.49 लाख रुपए, 29.99 लाख रुपए और 24.99 लाख रुपए के शुरुआती मूल्य पर लॉन्च किया गया।

स्कॉडा ऑटो इंडिया ने भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानदंडों तथा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए अपनी पावरट्रेन और ईंधन रणनीति को आगे बढ़ाया है, साथ ही टर्बोचाज्र्ड स्ट्रेटिफाइड इंजेक्शन (या TSI) इंजन के विकल्पों 1.0 TSI, 1.5 TSI और 2.0 TSI की नई रेंज को विकसित किया है।

स्कॉडा ऑटो इंडिया की ओर से आयोजित हुई वर्चुअल कॉन्फ्रेंस

रैपिड में नया 1.0 TSI पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 110 PS (81 kw) का पावर आउटपुट देता है और इसकी ईंधन दक्षता 18.97 kmpl है। सुपर्ब रेंज की गाडिय़ों में नया 190 PS (140 kw) 2.0 TSI पेट्रोल इंजन होगा, जो 7.7 सेकंड में 0 से 100 km/h की गति से चल सकती है तथा इसकी टॉप स्पीड 239 किमी/ घंटा है।

बिलकुल नए कैरक में सेवन स्पीड DSG गियर बॉक्स के साथ 150 PS (110 kw) 1.5 TSI पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 16.95 kmpl की ईंधन दक्षता (हाई फेज WLTP) तथा 202 किमी/ घंटा की अधिकतम स्पीड देता है। अपने 125 वर्षों के समृद्ध इतिहास और विरासत का जश्न मनाते हुए, स्कॉडा ऑटो इंडिया ने इस साल की शुरुआत में ही अपने केंद्रीकृत बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए OCTAVIA RS 245 को बाजार में उपलब्ध कराते हुए वाहनों की संपर्क के बिना खरीद के क्षेत्र में मिसाल कायम की।

स्कॉडा ऑटो इंडिया की ओर से आयोजित हुई वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में नई रैपिड 1.0 TSI, नए एवं बेहद शानदार सुपर्ब, और नए कैरक को लॉन्च किया

देश भर से ऑटोमोबाइल प्रेमियों और ब्रांड पर भरोसा करने वाले लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने चेक ब्रांड को अपने डिजिटल प्रयासों के दायरे के विस्तार के लिए प्रेरित किया। ‘इंडिया 2.0’ प्रोटेक्ट के तहत, स्कॉडा ऑटो फिलहाल 65 शहरों में मौजूद अपने 80 डीलरशिप टचप्वाइंट के दायरे को बढ़ाते हुए इस आंकड़े को वर्ष 2025 तक 150 शहरों में 200 से अधिक टचप्वाइंट तक पहुंचाएगा।

यह भी पढ़ें-स्कोडा रैपिड 1.0 TSI हुई लॉन्च, कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार

इस अवसर पर जैक हॉलिस, ब्रांड डायरे टर- स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कहा… OCTAVIA RS 245 के लॉन्च के साथ हमने ऑनलाइन बिक्री के शुभारंभ की, और हमारा अनुभव सर्वोत्तम रहा। आज इस इंडस्ट्री में अपने तरह के पहले वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हमने अपने पोर्टफोलियो में तीन नए प्रोड ट्स नई रैपिड 1.0 TSI, नई सुपर्ब और बिलकुल नए कैरक को शामिल किया है।

ये ब्रांड के बेहद मनभावन डिजाइन, एक्सक्लूसिव इंटिरियर्स, अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन सुरक्षा सुविधाएं तथा इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर्स को एक साथ स सम्मिलित करते हैं, जो सभी का दिल जीतने वाले हैं। स्कॉडा की इस नई पेशकश को बेस्टसेलर माना जाता है, जो अपने-अपने सेगमेंट में कार्यक्षमता, व्यावहारिकताऔर अधिक जगह के संदर्भ में यह नए मानदंड निर्धारित करते हैं।