स्कोडा की पहली एसयूवी कुशाक राजस्थान में सायशा स्कोडा पर लॉन्च

10.49 लाख रु. की शुरुआती कीमत, 12 जुलाई से शुरु होगी डिलीवरी

जयपुर। स्कोडा ऑटो ने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत अपनी बहुप्रतीक्षित अपनी पहली मिडसाइज SUV स्कोडा कुशाक को लॉन्च कर दिया है। एसयूवी स्कोडा कुशाक को शनिवार को जयपुर में टोंक रोड स्थित (सायशा स्कोडा) शोरूम पर लॉन्च किया गया। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने नई स्कोडा कुशाक का अनावरण किया। इस अवसर पर सायशा स्कोडा के मैनेजिंग डायरेक्टर साई गिरिधर भी मौजूद रहे। स्कोडा कुशाक में दो पेट्रोल इंजन और 3 वैरिएंट के ऑप्शन मिलेंगे। इसका मुकाबला क्रेटा, सेल्टॉस से होगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पहली बार शोकेश किया था। कुशाक अपने मनमोहक डिजाइन, उम्दा प्रदर्शन, बेहतर निर्माण गुणवत्ता, उत्कृष्ट सुरक्षा और कई सिम्पली क्लैचर सॉल्यूशंस के साथ्ज्ञ दूसरे वाहनों से बिल्कुल अलग है।

2 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध

स्कोडा कुशाक TSI टेक्नॉलोजी से लैस 2 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध होगी । 1.0L और 1.5L TSI जो क्रमश: PS और 150 PS पॉवर जनरेट करता है । 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिव और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध है । इसके अलावा स्कोडा कुशाक हनी ऑरेंज, टॉरनेडो रेंज, कैंडी व्हाइट, रिफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टील जैसे 5 मनमोहक रंगों में उपलब्ध होगी।

लंबी वारंटी और बुकिंग की धमाकेदार शुरुआत

इसके अलावा 4 साल/ 1,00,000 किमी की वारंटी के साथ उपलब्ध है जिसे 6 साल/1,50,000 किमी की वारंटी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने पार्टस और बैटरी वारंटी 2 साल और पेंट वारंटी 3 साल और जंग लगने की 6 साल की वारंटी प्रदान की है, साथ ही एक्सटेंडेट रोड लाइट असिस्टेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। कंपनी ने 85 शहरों में 100 से अधिक सेल्स टचप्वांइट पर बुकिंग की शुरुआत की। ग्राहकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स देखा जा रहा है।

यह होंगी कीमतें

स्कोडा की मिडसाइज SUV स्कोडा कुशाक की तीन वैरिएंट की कीमत 10.49 लाख से शुरु होकर 14,59,999 लाख तक है। जिसमें स्कोडा कुशाक एक्टिव मॉडल की कीमत 10.49,999 लाख है एम्बिशन की 12,79,999 लाख वहीं स्टाइल मॉडल की कीमत 14,59,999 लाख है। जबकि एम्बिशन की 1.0 AT की कीमत 14,19, 999 है वहीं स्टाइल मॉडल की 1.0 AT की कीमत 15,79,999 और 1.5 MT 16,19, 999 और 1.5 DSG की कीमत 17,59, 999 रखी गई है।

मुश्किल दौर में भी गाड़ी की लांचिंग के लिये स्कोडा कम्पनी को बधाई : परिवहन मंत्री

लांचिंग कार्यक्रम में उपस्थित परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोरोना के इस मुश्किल दौर में नई गाड़ी कुशाक की लांचिंग के लिये कंपनी को बधाई दी। कोरोना के बाद अब रोजगार व कारोबार की लोगों को सबसे भड़ी चिंता है। सरकार प्रयास कर रही है कि कैसे ऑटोमोबाइल उधोग को बढ़ावा दिया जाये व उनकी समस्या का समाधान हो। उन्होंने शोरूम के एमडी साई गिरधर के सरल और मिलनसार स्वभाव की तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

खाचरियावास पहले भी स्कोडा की नई सुपर्ब की लांचिंग पर साइशा स्कोडा पधारे थे।