गौ सेवा के लिए स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप ने किए कम्बल वितरित

निराश्रित एवं वृद्धजनों के लिए मुस्कान आश्रय योजना की मंजूरी

जयपुर। जनहितकारी व परोपकारी कार्यों में संलग्न संस्था स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप के 6 वर्ष पूर्ण होने की कड़ी में होने वाले कार्यक्रमों के तहत सुल्तानिया (फागी) स्थित श्रीद्वारकाधीश गौ ग्राम में कम्बल वितरित किए गए तथा गायों को गुड़ व चारा खिलाकर गौ सेवा की गईं

स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप के महासचिव अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार कम्बल स्टोर संचालित करने की बजाय गाय-बछड़ों को भीषण सर्दी से बचाने के लिए प्रबंध न्यास बोर्ड मेंम्बर्स ने गौशाला में कम्बल वितरित किए।

इस अवसर पर नवगठित प्रबंध न्यास बोर्ड के अध्यक्ष विनीश कुमार शर्मा, मुख्य ट्रस्टी रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमावत सहित समस्त न्यास बोर्ड सदस्य उपस्थित रहे।

इससे पूर्व हुई मीटिंग में स्माईल स्प्रेडर्स ग्रुप की ओर से ग्राम निम्बडिया,जमवारामगढ़ रोड़ पर मुस्कान आश्रय के नाम से निराश्रितों और वृद्धजनों के लिए सेवा भवन के निर्माण को भी मंजूरी दी गई। प्रबन्ध न्यासी रवि शर्मा ने बताया कि मुस्कान आश्रय सेवा सदन में विभिन्न चरणों में अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, बुक बैंक और रोजगार प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी।