प्रदेश में कोरोना के अब तक 4534 मामले, 206 नए केस सामने आए

राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, corona possitive
राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, corona possitive

जयपुर । राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को 206 नए मामले सामने आए। इनमें उदयपुर में 59, जोधपुर में 36, जालौर में 22, जयपुर में 20, नागौर में 17, सिरोही और बाड़मेर में 8-8, सीकर और अजमेर में 7-7, पाली और झुंझुनू में 5-5, राजसमंद और चूरू में 4-4, करौली, डूंगरपुर, अलवर और कोटा में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4534 पहुंच गया। वहीं आगरा से आए एक 2 महीने के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत भी हो गई।

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं राजस्थान में

इससे पहले बुधवार को 202 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 61, उदयपुर में 33, जालौर में 28, पाली में 27, जोधपुर में 8, सवाई माधोपुर में 6, राजसमंद और कोटा में 5-5, सिरोही, चूरू और धौलपुर में 3-3, टोंक, नागौर, डूंगरपुर, भरतपुर और बांसवाड़ा में 2-2, सीकर, जैसलमेर, दौसा, अलवर, बाड़मेर और झुंझुनू में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं बीएसएफ का जवान भी संक्रमित मिला। इसके साथ दूसरे राज्यों से आए 3 भी संक्रमित मिले।

राज्य में अब तक 125 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 67 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।

देशभर में कुल 78003 मामले, ढाई हजार से ज्यादा की मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 78003 हो गई है, जिसमें से 26234 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और देश में अभी कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की सं या 49219 है। भारत में अभी तक कोरोना से ढाई हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और यह सं या 2549 है।

प्रदेश में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना का दायरा,प्रदेश में कोरोना के 4328 मामले,202 नए मामले आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 3 दिन से कोरोना के मामले 13.9 दिन में डबल हो रहे हैं। यही टाइम दो ह ते पहले 11.1 दिन था। यानी कि संक्रमण फैलने की दर कम हो रही है।

24 घंटे में 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई नया केस नहीं आया। इनमें चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा जैसे राज्य शामिल हैं। कोरोना की टेस्टिंग को लेकर उन्होंने बताया कि हमने रोजाना 1 लाख टेस्ट करने की क्षमता हासिल कर ली है। गुरुवार तक देशभर की 500 लैब में कोरोना के 20 लाख टेस्ट हो चुके हैं।