राजस्थान :कोरोना के अबतक 6494 मामले, 267 नए केस सामने आए

राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, corona possitive
राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, corona possitive

जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 267 नए मामले सामने आए। इनमें पाली में 30, जयपुर में 29, नागौर और डूंगरपुर में 27-27, जोधपुर में 21, कोटा में 20, सिरोही में 18, बाड़मेर मे 14, उदयपुर में 12, बांसवाड़ा में 9, धौलपुर में 8, सीकर में 8, भीलवाड़ा में 7, जालौर, अजमेर और झुंझुनू में 6-6, चूरू और भरतपुर में 4-4, जैसलमेर में 3, प्रतापगढ़ और दौसा में 2-2, चिाौडग़ढ़, राजसमंद और बीकानेर में 1-1 संक्रमित सामने आया।

राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

वहीं, दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 6494 पहुंच गया। पाली और कोटा में 1-1 व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 153 पहुंच गया।

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 267 नए मामले सामने आए

राज्य में 2663 एक्टिव केस
प्रदेश में कुल संक्रमित 6494 लोगों में से 3680 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 3205 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2661 ए िटव केस बचे हैं।

देशभर में कुल 1 लाख 18 हजार 447 संक्रमित और 3583 की मौत
जलतेदीप यूरों, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 18 हजार 447 संक्रमित हैं। इसमें से 66 हजार 330 का इलाज चल रहा है, 45 हजार 299 ठीक हुए हैं और 3583 की मौत हुई है। वहीं, केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना से मौतों की र तार कम हुई है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान: रियायतों वाला लॉक डाउन, शिक्षण संस्थाओं और मॉल्स में संचालित हो सकेंगे कार्यालय

19 मई को 3.13 प्रतिशत की दर से मौतें हो रही थीं, अब यह घटकर 3.02 प्रतिशत हो गई है। कोरोना संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की दर 41 फीसदी हुई। बीएसएफ में पिछले 24 घंटे में 24 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ बीएसएफ में सक्रिय मामलों की सं या 108 हो गई है।