प्रदेश में कोरोना के अबतक 7536 मामले, 236 नए केस सामने आए

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

जयपुर । राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 236 नए पॉजिटिव केस सामने आये है। जयपुर में 2, राजसमंद में एक मरीज की मौत हो गई। सर्वाधिक 32 केस अकेले जयपुर में सामने आये है। अजमेर में 2, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 2, भीलवाड़ा में 9, बीकानेर में 7, चित्तोडग़ढ़ में 4, दौसा में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 12, गंगानगर 1, झालावाड़ 12, झुंझुनूं 5, जोधपुर 7, कोटा 10, नागौर 13, पाली 23, प्रतापगढ़ 1, राजसमंद 11, सवाई माधोपुर 1, सीकर 25, सिरोही 27, उदयपुर 25 केस सामने आये है. वहीं राजस्थान में कुल 170 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कुल 7 हजार 536 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 236 नए पॉजिटिव केस सामने आये है।

देश में कुल 1 लाख 45 हजार 380 संक्रमित और 4167 की मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 45 हजार 380 संक्रमित हैं। इसमें से 80 हजार 722 का इलाज चल रहा है, 60 हजार 490 ठीक हुए हैं और 4167 की मौत हो चुकी है।देश में संक्रमण से ठीक होने की दर बढक़र 41.61 प्रतिशत हुई।

यह भी पढ़ें-कोरोना: तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच जानिए कितने हुए पॉजिटिव

दुनिया में 56.03 लाख संक्रमित और 3 लाख 48 हजार 330 की मौत
वॉशिंगटन।दुनिया में अब तक 56 लाख 11 हजार 599 लोग संक्रमित हैं। 23 लाख 88 हजार 91 लोग ठीक हुए हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 48 हजार 330 हो गया है। चीन में कोरोना का एपिसेंटर रहे वुहान में 9 दिन में 65 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। यहां एक बार काबू पाने के बाद दूसरी बार मामले सामने आए थे। अब सरकार शहर के 11 करोड़ लोगों की दोबारा जांच कर रही है।