समाजसेवी अतीक सिद्दीकी को ‘समाजरत्न’ सम्मान मिला

जोधपुर। अन्तराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ व ओझा लो एसोसिएशन जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में समाज सेवी व कोरोना योद्धाओं को सम्माजरत्न सम्मान से किया गया।महासंघ के एडवोकेट संजीव व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्तरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ व ओझा लो एसोसिएशन जोधपुर ने समाज क्षेत्र में विभिन्न उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए व कोरोना काल के दौरान गुलजारपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए समाज सेवी अतीक सिद्दीकी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र व फूल माला व दुप्पटा ओढ़ाकर विशेष समाजरत्न सम्मान प्रदान किया गया।

अन्तराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ व ओझा लो एसोसिएशन जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी अतीक सिद्दीकी, एडवोकेट सुनील ओझा, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, अंकित पुरोहित, मोहम्मद रफीक जिलानी, प्रिया शर्मा, ताज मोहम्मद, सैयद अहमद, डॉ. एम.डी. खान, वसीम अख्तर, फिरोज खान पहलवान, मोहम्मद इस्माइल, आरिफ चौहान, अवेस सिद्दीकी को स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र, दुपट्टा व माला पहनाकर समाजरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

ओझा लो एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील ओझा ने कहा कि अतीक सिद्दीकी द्वारा कौमी एकता की मिशाल पेश करते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर हर जाति धर्म के लोगों को राशन सामग्री मुहैया करवाना बहुत सराहनीय कार्य किया। कौमी एकता के कार्य को देखते हुए अतीक सिद्दिकी को यह सम्मान प्रदान किया गया है। 

ये भी पढ़े: किसान आंदोलन : हरियाणाा में किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे और वॉटर कैनन चलाई गई