समाज और संगठनों ने बिरसा मुंडा जयंती मनाकर उनके पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया

राजसमन्द। आदिवासी एकता परिषद के युवाओं ने सोमवार को बिरसा मुंडा जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन िकया। जिसमें बिरसा मुंडा को याद कर उनके द्वारा किए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कहीं गई। इसके बाद युवाओं ने कलेक्टर को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकारी योजनाओं में उचित प्रतिनिधित्व एवं जिले को टीएसपी में सम्मिलित करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि टीएसपी के आदिवासी लोगों को जो लाभ मिल रहा है उसके समकक्ष ही जिले के आदिवासी युवाओं को लाभ मिले। आदिवासी युवाओं के पारंपरिक खेल तीरंदाजी को आगे बढ़ाने के लिए जिलास्तर पर विशेष प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाए। सामाजिक उत्सवों को जिलास्तर पर आयोजित करने के भूमि आवंटन करवाया जाए।

बैठक में इंद्रलाल गमेती, कुसुम मीणा, नीतू गमेती, रतनलाल भील, भरत मीणा, लोकेश मीणा ने बताया कि लाखों युवाओं के भविष्य को देखते हुए युवा हित में मांगों को शीघ्र पूरी की जाएं। वहीं, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने बिरसा मुंडा जयंती मनाई। मीडिया प्रवक्ता अरविंदसिंह भाटी ने बताया कि मोर्चा ने आरके अस्पताल में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, एसटी मोर्चा प्रदेश मंत्री संतोष मीणा व एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष लालजी मीणा के सानिध्य में फल वितरित िकए। इस दौरान प्रदेश मंत्री संतोष मीणा, मंडल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री ललित तावेड़, एसटी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सुरेश मीणा, मीडिया प्रभारी पूनम मीणा, मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल, ईश्वर मीणा मौजूद थे।

केलवा के दुर्गा कुंड पर मेवाड़ आदिवासी भील समाज, आदिवासी सीआईडी संगठन, बहुजन समाजवादी पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा जयंती को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रुप में मनाई। मेवाड़ आदिवासी भील समाज के संरक्षक रोशनलाल ने बताया कि आज के युवाओं को इतिहास को समझने, पढऩे और इसे खोजकर क्रांतिकारी योद्धाओं के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता हैं।

उनको आदर्श मानकर समुदाय को देश की प्रमुख धारा में जोडऩे के लिए संकल्पित होना हैं। संगठन में रहकर अधिकार प्राप्त करना है। बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम सालवी ने बताया कि जिले के बहुजन समाज के लोगों को एक जाजम पर आने की आवश्यकता है। अधिकारों के लिए सीआईडी संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश ने बताया कि आदिवासी समाज को शबरी मां का मंदिर बनाने के लिए कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, जिसे समाज सहन नहीं करेगा। सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रमों में 10 और व्यक्तियों को संगठन में जोडऩे का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आदिवासी भील समाज युवा जिलाध्यक्ष देवीलाल भील, पिपली अहिरान बीटीपी के युवा जिलाध्यक्ष किशन भील, आमेट-चारभुजा तहसील अध्यक्ष फतेहलाल, लालूराम, उपाध्यक्ष डालूराम, चोखला अध्यक्ष मगनलाल, लालूराम, कालूलाल, बोराज चोखला कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमतों पर केन्द्र व बिजली पर राज्य को घेरा