बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका के उस नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं जिसमें उन पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए जारी किया गया है। अब सूद ने देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट से मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में हुए निर्माण को लेकर जारी बीएमसी के नोटिस को निरस्त करने की गुहार लगाई है।

सूद ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस नोटिस को निरस्त करने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने 21 जनवरी को उनकी याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सूद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिनेता सूद की ओर से वकील विनीत ढांडा ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि सूद की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।