जल्द आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग होगी शुरू

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग को पूरा करने की कवायद तेज हो गई है। चंडीगढ़, अमृतसर, राजस्थान में फिल्म की तकरीबन 60 से 70 फीसदी शूटिंग हो चुकी है। 30 फीसदी बचे हिस्से को शूट करने के लिए अब मेकर्स ने विदेश में शूटिंग करने का फैसला लिया है।

चार्टर्ड प्लेन से रवाना होने की तैयारी

आमिर खान फिलम्स में काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि करीना कपूर खान से लेकर फिल्म के बाकी कलाकारों की पासपोर्ट डिटेल्स मंगवाई गई हैं। सब 14 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन आती है या नहीं।

उसके बाद वो लोग सितम्बर में यूरोपियन कंट्री की रवानगी कर सकते हैं। अभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स में टिकटों की उपलब्धता देखी है। तय किया जा रहा है कि ट्रैवल का मोड क्या रहने वाला है। टीम में ज्यादातर लोगों का मानना है कि सुरक्षा के लिहाज से चार्टर्ड प्लेन बुक करके ही संबंधित लोकेशन पर पहुंचा जाए।

पंचगनी से लगातार संपर्क में आमिर

आमिर खुद पूरी डेवलमेंट पर नजर रखे हुए हैं। वे इन दिनों ज्यादातर मुंबई से कुछ घंटों की दूरी पर स्थित पंचगनी में रह रहे हैं। वहां से उनका मुंबई आना जाना लगा हुआ है। पंचगनी से वो लगातार प्रोडक्शन की टीम के संपर्क में रहकर जरूरी एडवाइस दे रहे हैं।

दंगल वाले ढर्रे पर चल रहे आमिर

आमिर ने लाल सिंह चड्ढा में भी दंगल वाला ढर्रा अपनाया है। उन्होंने पहले बढ़े हुए वजन में अपने पोर्शन शूट किए। अब अप्रैल से दिल्ली में वो लीन अवतार में शूट पर जाने वाले थे, मगर कोरोना और लॉकडाउन ने पूरी तैयारियों पर पानी फेर दिया।

अक्षय भी शूटिंग के लिए लेंगे चार्टर्ड प्लेन का सहारा

अक्षय कुमार चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड के उन इलाकों में बैलबॉटम फिल्म की शूटिंग करने जाएंगे, जहां कोरोना का असर कम है। माना जा रहा था कि वो आनंद एल राय की अतरंगी रे के लिए बनारस भी उसी ढर्रे पर प्लान कर सकते हैं। पर उनके करीबियों ने इसे खारिज किया है। यूपी के विभिन्न इलाकों में कोरोना के मामलों में गिरावट नहीं है। लिहाजा वहां जाकर शूट करने का प्लान किसी का नहीं है।