एसपी ने दलोट में ली बैठक, व्यापारियों ने गुंडा तत्वों पर कार्रवाई की मांग की

प्रतापगढ़। दलोट 7 कस्बे में मंगलवार को एसपी डॉ. अमृता दुहान ने महावीर बाग में आमजन के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे। एसपी ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि नकारात्मक बातों को नजरअंदाज कर सकारात्मक बातों पर ध्यान देते हुए आपसी तालमेल बनाकर क्षेत्र में शांत वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही।

बैठक में व्यापारी मंडल के सदस्यों ने त्योहारों पर बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था बिगाडऩे व व्यापारियों को परेशान करने पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उपाधीक्षक अजय सिंह, सीआई रोहित कुमार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के त्याग और बलिदान को अपने जीवन में आत्मसात करें