स्पेन की टीम एटीपी कप को ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के तौर पर नहीं देख रही: नडाल

मेलबर्न। वल्र्ड नंबर-1 राफेल नडाल ने कहा है कि स्पेन की टीम एटीपी कप को ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के तौर पर नहीं देख रही है। एटीपी कप इस साल से ही शुरू हो रहा है जो ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा। समाचार एजेंसी एफे ने नडाल के हवाले से लिखा है, ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियां ग्रैंड स्लैम से एक सप्ताह पहले शुरू होंगी जब हम एडिलेड में टूर्नामेंट खेलेंगे। साल का पहला ग्रैंड स्लैम 20 जनवरी से शुरू हो रहा है।

नडाल ने कहा पर्थ और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में एटीपी कप होना वाकई अच्छी बात है। हमारे पास विश्व के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, तो लोग उन्हें देखने के लिए आ सकते हैं। स्पेन को गु्रप-बी में जापान, जॉर्जिया, उरुग्वे के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मैच 4 जनवरी को जॉर्जिया के खिलाफ खेलेगी। कुल 24 देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट 3 से 12 जनवरी के बीच खेला जाएगा।