जिला परिषद की विशेष साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति की बैठक आयोजित

जिला परिषद की विशेष साधारण सभा तथा जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।

जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय के अन्तर्गत शेष लम्बाई के लिए उन्नयन कार्यों के लिए डीआरआरपी केंडिडेट रोड एवं कॉम्प्रेहेन्सिव अपग्रेडेशन कन्सेलिडेशन प्रायोरिटी लिस्ट (सीयूसीपीएल) के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इसके साथ-साथ ऑनलाईन ओएमएमएएस से प्राप्त प्रस्तावों पर भी विचार विमर्श करके अनुमोदित किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले में 1387.19 किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इनमें पंचायत समिति अंराई में 142.50 किमी, भिनाय में 230.65 किमी, जवाजा में 112.80 किमी, केकड़ी में 196.85 किमी, मसूदा में 156.60 किमी, पीसांगन में 137.12 किमी, श्रीनगर में 151.02 किमी तथा सिलोरा में 180.25 किमी में सड़के बनेगी।

इसी प्रकार ऑनलाईन ओएमएमएस से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार अंराई में 14 किमी, भिनाय में 10 किमी, केकड़ी में 14.20 किमी, मसूदा में 7 किमी, पीसांगन में 14.20 किमी तथा किशनगढ़ एवं जवाजा में 10-10 किमी की स?कें बनाई जाएगी।

इस अवसर पर ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, उपजिला प्रमुख हगामी लाल, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा सहित पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े-विवेकानंद नगर विकास समिति ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष त्यागी को दिया ज्ञापन