नीति आयोग की विशिष्ट सचिव ने की राजस्थान हैल्थ मॉडल की सराहना

राजस्थान हैल्थ मॉडल की सराहना
राजस्थान हैल्थ मॉडल की सराहना

जयपुर । नीति आयोग की विशिष्ट शासन सचिव डॉ.शालिनी प्रसाद ने सोमवार को प्रातः स्वास्थ्य भवन में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं एवं संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के राजस्थान हैल्थ मॉडल की सराहना की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं के संबंध में भविष्य की आगामी रणनीति एवं कार्ययोजना पर भी चर्चा की।

राजस्थान हैल्ड मॉडल

शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया एवं शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ.पृथ्वी ने चिकित्सा शिक्षा, मल्टीस्पेशलिटी उपचार सेवाओं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, रैफरल सर्विसेज, कोविड-19 प्रबंधन गतिविधियों एवं चिकित्सा क्षेत्र में हुए प्रमुख विकास कार्याें पर विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में मई में बढ़े मोबाइल सब्सक्राइबर

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी श्रीमती अरूणा राजोरिया, प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल श्रीमती अनुपमा जोरवाल, आयुक्त, खाद्य एवं औषधि नियंत्रण सुनील कुमार शर्मा, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.के.एल. मीना सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।