भाषण प्रतियोगिता आयोजित

ब्यावर। अजमेर रोड रीको स्थित विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की ब्यावर शाखा द्वारा सोमवार को स्वामी विवेकानंद के विश्वविख्यात शिकागो भाषण की125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद की युवाओं से अपेक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में कक्षा9से12 तक के11छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। नगर प्रमुख यादवराज कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रा विशी सिंघल प्रथम,अवनी रांका द्वितीय व साक्षी जूनवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि प्राध्यापक दुष्यंत त्रिपाठी व जीबी सोनी ने नगद धनराशि,प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह व साहित्य भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन घनश्याम तंवर व मुकेश पांडे ने किया।कार्यक्रम में नारायण सिंह पंवार,देवदत्त गहलोत,कैलाश नाथ शर्मा,अशोक खंडेलवाल,सुरेश टाक व राधावल्लभ माहेश्वरी इत्यादि उपस्थित थे।

विशेष शिविर में खाते खोले ब्यावर,28सितंबर(निसं)।मंगलवार को प्रधान डाकघर द्वारा तेजा चौक में सुकन्या समृद्धि योजना में शून्य से10वर्ष तक की बालिकाओं के खाता खोलने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में क्षेत्रीय पार्षद अंगद राम अजमेरा ने15निर्धन बालिकाओं के खाते की राशि स्वयं ने दी।इस सहयोग हेतु पार्षद श्री अजमेरा का डाक अधीक्षक आरएल बालोटिया व सहायक अधीक्षक कैलाश चौधरी ने माला व साफा पहना कर स्वागत किया।शिविर में कुल104 खाते खोले गये।शिविर में प्रधान ङाकपाल एनएम माली,शाखा ङाकपाल तारा भाटी,निरीक्षक परिवाद पीयूष बंसल,कार्यालय सहायक रीना जैन,कृष्णकांत,मिश्री सिंह,रामस्वरूप माली व पदम दास ने सेवाएं दी।

यह भी पढ़े-जन आधार योजना में सभी का नामांकन सुनिश्चित करवाएं : आर्य