स्पाइसजेट के विमान में फिर खराबी

चीन जा रहे विमान को रास्ते से कोलकाता लौटना पड़ा

विमानन कंपनी स्पाइसजेट की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मंगलवार को एक साथ दो तकनीकी खराबी की खबरों के बाद जहां एक ओर बुधवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई वहीं इसी दौरान एक और स्पाइसजेट के विमान में एक और तकनीकी खराबी की खबर सामने आ गई। बुधवार को कंपनी की ओर से बताया गया कि कंपनी का एक मालवाहक विमान जो कि चीन के चोंगक्विंग जा रहा था मंगलवार को कोलकाता लौट आया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली से दुबई जा रहे विमान की पाकिस्तान में आपात लैंडिंग

रडार नहीं कर रहा था काम

दरअसल, विमान के पायलट्स को उड़ान भरने के बाद यह अंदेशा हुआ कि मौसम संबंधी रडार काम नहीं कर रहा है। पिछले 18 दिनो में स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी की यह आठवीं घटना है। मंगलवार को कंपनी के दो और विमानों में इसी तरह की खराबी की खबरें आई थी। दिल्ली से दुबई जा रहे एक विमान के फ्यूल इंडिकेटर में खराबी के बाद उसे कराची डायवर्ट कर दिया गया था वहीं कांडला-मुंबई फ्लाइट की खिड़की के शीशे में उड़ान भरने के बाद 23 हजार फीट की ऊंचाई पर दरार दिखने पर उसकी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में प्रायोरिटी लैंडिंग करानी पड़ी थी। आपको बता दें कि स्पाइसजेट कंपनी का बोईंग 737 मालवाहक विमान को कोलकाता से चोंगक्विंग जाना था। विमान के उड़ान भरने के बाद विमान के पायलट्स ने अनुभव किया कि विमान का वेदर रडार सिस्टम काम नहीं कर रहा है। उसके बाद पायलट इन कमांड ने कोलकाता लौटाने का फैसला किया। स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार उसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।