भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स की रहेगी अहम भूमिका

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में 5 फरवरी से खेला जाएगा। भारत में सीरीज होने के कारण इसमें स्पिनर्स की भूमिका खास रहने वाली है। टीम इंडिया ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है, जबकि दिग्गजों का मानना है कि इस स्पिन डिपार्टमेंट में इंग्लैंड टीम मोइन अली की अगुआई में थोड़ी कमजोर रहेगी। हालांकि, इसे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सिरे से नकार दिया है।

आर्चर ने डेली मेल के लिए कॉलम में लिखा कि मैंने यहां इंडियन प्रीमियर लीग के काफी मैच खेले, लेकिन फस्र्ट-क्लास क्रिकेट जैसा अनुभव नहीं है। यही कारण है कि यहां रेड बॉल से खेलने में काफी चुनौतियां का सामना करना होगा।

इंग्लिश तेज गेंदबाज ने कहा कि आईपीएल में बल्लेबाज अटैक करके खेलता है, जबकि टेस्ट में वह पूरा एक सेशन भी खेल सकता है। ऐसे यदि पिच भी बेजान हो तो आप (बॉलर्स) कुछ भी नहीं कर सकते।

आर्चर ने कहा कि उम्मीद ही कर सकते हैं कि हमें कुछ अच्छी विकेट पिच मिलेगी, जहां तेज गेंदबाजों को कुछ करने का मौका हो। या फिर कुछ टर्न मिले। उनके (इंडिया) पास अच्छे स्पिनर्स हैं, लेकिन मैच एक तरफा नहीं होगा। हमारे पास भी अच्छे स्पिनर्स हैं और इंडिया हमें इस मामले में हरा नहीं पाएगा।