एमवीसी स्कूल में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बाड़मेर। मथरीदेवी विरधीचंद छाजेड़ एमवीसी पब्लिक स्कूल कुशल वाटिका बाड़मेर में बुधवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एमवीसी स्कूल कुशल वाटिका में बुधवार को बच्चों को खेल के प्रति तैयार करने के लिए खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रमोद श्री विधापीठ संस्थान के सचिव रतनलाल वडेरा एवम प्राचार्य सीमा राठौड़ के कर कमलों से दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से बाहरवी तक के विद्यार्थियों की उत्साह पूर्वक विभिन्न खेलों जैसे खो-खो, कबड्डी, हर्डल रेस, सैक रेस, हॉपिंग रेस, बैडमिंटन, बैलेंस रेस मल्टी टास्क रेस इत्यादि में सहभागिता रही।

विद्यालय की कॉर्डिनेटर सीमा शर्मा सहित सभी शिक्षकों का सहयोग प्रतियोगिता में बना हुआ है। प्रमोद श्री विधापीठ संस्थान के उपाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता का संचालन तीन दिवसीय करते हुए 24 दिसंबर तक किया जाएगा। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चें बढ-चढ कर भाग ले रहे है। यह जानकारी शिक्षक गणपत सोनी ने दी।

यह भी पढ़ें-ग्राम पंचायत मैनपुरा में लगा मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर