सचिन यादव ने चौंकाया, नीरज चोपड़ा खाली हाथ लौटे

सचिन यादव
Image source Via Timeofindia
  • सचिन यादव का बेस्ट थ्रो 86.27 मीटर, चौथे स्थान पर रहे
  • नीरज चोपड़ा 84.03 मीटर तक ही सीमित, खाली हाथ लौटे
  • वालकॉट ने जीता स्वर्ण पदक 88.16 मीटर के साथ

World Athletics Championships, India’s Sachin Yadav: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भाला फेंक फाइनल में इस बार भारतीय उम्मीदों ने अलग ही तस्वीर दिखाई। नीरज चोपड़ा, जो अब तक हर बड़े टूर्नामेंट से पदक लेकर लौटते रहे हैं, इस बार नाकाम रहे और 84.03 मीटर तक ही सीमित रह गए। वहीं, भारत के उभरते खिलाड़ी सचिन यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.27 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और चौथे स्थान पर रहे।

पदक से थोड़ा पीछे रह जाने के बावजूद यादव का प्रदर्शन भारत के लिए उत्साहजनक रहा। उन्होंने जर्मनी के जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अरशद नदीम जैसे बड़े नामों को पछाड़ दिया। इस बीच त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट ने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (87.38 मीटर) ने रजत और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन (86.67 मीटर) ने कांस्य पदक जीता।

नीरज की शुरुआत भी कमजोर रही। पहला थ्रो 83.65 मीटर का रहा, इसके बाद उन्होंने तीसरे प्रयास में 84.03 मीटर फेंका। लेकिन इसके बाद वह लय में नहीं आ सके और चौथे व पांचवें थ्रो में पिछड़ गए। उनका पांचवां प्रयास तो फाउल हो गया, जिसमें वे रेखा पार करते ही गिर पड़े। लगातार पाँच प्रयासों में भी नीरज 85 मीटर का आंकड़ा नहीं छू सके।

इससे पहले क्वालीफिकेशन दौर में नीरज 84.85 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने आखिरी मौके पर 85.28 मीटर फेंककर फाइनल का टिकट हासिल किया। मगर फाइनल में नदीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह 10वें स्थान पर रह गए।

गौरतलब है कि 2021 टोक्यो ओलंपिक से लेकर अब तक नीरज बिना पदक के नहीं लौटे थे, लेकिन इस बार उनकी लय बिगड़ी हुई दिखी। पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज और नदीम आमने-सामने आए थे, जहां नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण जीता था और नीरज को रजत से संतोष करना पड़ा था।

भारत के लिए यह चैंपियनशिप भले ही निराशा लेकर आई हो, लेकिन सचिन यादव का प्रदर्शन भविष्य के लिए एक नई उम्मीद जगाता है।