श्रीगंगानगर रहा किसान आंदोलन का केंद्र

श्रीगंगानगर। साधुवाली गाजर मंडी में किसान एकत्रित हुए। यहां किसानों ने पटाखे फोड़े व लड्डू बांटकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर मनोहरलाल कड़वासरा, किसान संघर्ष समिति के अमरसिंह बिश्नोई, देवकरण नायक, विनोद कुमार, महेंद्र, छिंदासिंह, नरसी भादू, राकेश बिश्नोई, विष्णू, मंगलसिंह, सुरेंद्र कुमार व रामनारायण आदि शामिल हुए। जस्सा सिंह रामगढिय़ा मार्ग पर पूर्व पार्षद सुरेंद्र पारीक, कांग्रेस नेता अशोक चांडक, पूर्व सभापति मनिंद्र कौर नंदा, हरीश गेरा, मनिंद्रसिंह मान, प्रदीप मटोरिया आदि ने आतिशबाजी कर 31 किलो लड्डू बांटे।

कांग्रेस सेवादल ने गांधी चौक पर ‘टूट गया अभिमान, जीत गया किसानÓ आह्वान पर पटाखे बजाए, आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटीं। एच ब्लॉक डिग्गी पर तीन कृषि कानून वापस लिए जाने के उपलक्ष्य में जिला अभिभावक संघ अध्यक्ष बॉबी पहलवान, सचिव पवन अरोड़ा, संरक्षक वीना चौहान व किसान आर्मी के मनिंदर सिंह मान सहित अन्य ने पटाखे चलाए।

सिख स्टूडेंट्स फैडरेशन राजस्थान व गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद के सेवादारों ने हर मैदान फतेह मार्च निकाला। इसमें गुरुद्वारा से शुरू हुई बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इसमें गुरुद्वारा के सेवादार तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा, लवप्रीत सिंह बराड़, संदीप सिंह सोना, कुलविंदर सिंह राजू, बलजीत सिंह मंगी आदि शामिल हुए। इसमें कानून वापस लेने को किसानों की जीत बताया।

यह भी पढ़ें-प्राकृतिक चिकित्सा सभी थैरेपी और उपचारों में श्रेष्ठतम : गुप्ता