
एमटीएस भर्ती 2024 से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 लिखित परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। जो उम्मीदवार SSC MTS Exam 2024 में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से आंसर-की चेक कर सकते हैं। उत्तर कुंजी देखने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी सही जगह भरनी होगी। इसके अलावा खबर में एसएससी एमटीएस आंसर-की चेक करने का सीधा लिंक भी दिया गया है।
रिस्पॉन्स शीट
एसएससी एमटीएस की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 29 नवंबर को जारी हो गई है। वहीं आंसर-की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है। अभ्यर्थी एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 लिखित परीक्षा के उत्तर चेक करते हुए अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों के जवाब पर संदेह है, उनपर अभ्यर्थी 29 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। हालांकि प्रत्येक सवाल पर ऑब्जेक्शन के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
एमटीएस आंसर-की के जरिए अभ्यर्थी अपने सही और गलत प्रश्नों की संख्या, मार्क्स और निगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखते हुए लिखित परीक्षा में अपना स्कोर कैलकुलेट करके चेक कर सकते हैं।
कैसे देखें
- एमटीएस हवलदार उत्तर कुंजी देखने के लिए उम्मीदवार नीचे आसान से स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद Answer Key सेक्शन में जाएं।
- यहां SSC MTS Havaldar Answer Key 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट लॉगइन डैशबोर्ड में रोल नंबर और पासवर्ड की डिटेल्स दर्ज कर दें।
- नीचे दिख रहा कैप्चा कोड ध्यानपूर्वक भर दें।
- लॉगइन करते ही आपके सामने आंसर-की डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।
- आंसर-की का पीडीएफ डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।