सेंट जेवियर्स ने कोविड-19 पर वेबिनार का अयोजन किया

जयपुर। हथरोई फोर्ट, जयपुर स्थित सेंट जेवियर्स की स्वच्छता कार्य योजना समिति एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बिवेयर बट डोंट बी स्केर्ड कोविड-19 विषय पर आज (गुरूवार) वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के वक्ता डॉ.शीतु सिंह, सह आचार्य, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर एवं डॉ. आशु अग्रवाल, सहायक आचार्य सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर रहे।

इस अवसर पर कॉलेज मैनेजर, रेवरेन्ट फादर वर्की पेरेकाट ने छात्रों पर कोविड-19 के मनोवैज्ञानिक प्रभावों को बताया और अपने व्यक्तिगत अनुभव व्यक्त करते हुए सदैव सक्रिय एवं आशावान रहने की महत्ता को समझाया। कॉलेज प्राचार्य, रेवरेन्ट डॉ. ए. रेक्स ऐन्जिलो ने इस महामारी की गम्भीरता पर प्रकाश डाला और कॉलेज द्वारा लिये गये एहतिहाती उपायों का उल्लेख किया।

उप प्राचार्य, रेवरेन्ट डॉ. शैरी जॉर्ज एवं फादर रेमण्ड केरूबिन, ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कोरोना महामारी के प्रति जागरूक रहने एवं स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा दी गई सलाह के पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस मौके पर डॉ. शीतु सिंह ने कोविड-19 के मूल उत्पन्न, वायरस फैलने की तीव्रता, लक्षणों और उपचार के तरीकों के बारे में जानकारी दी। डॉ. आशु अग्रवाल द्वारा ने इस महामारी के चलते सभी को आवश्यक सावधानी बरतने की बात कही। इस सत्र में कॉलेज मैनजमेंट, प्रोफेसर्स एवं विद्यार्थीयों सहित करीब 200 प्रतिभागी उपस्थ्ति रहे।