स्टैंडिंग कमेटी ने डीएनपी एनओसी की वजह से रुकी जैसलमेर म्याजलार भारत माला रोड अति शीघ्र आरंभ होने का दिया आश्वासन

जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा के नेतृत्व में जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी ने जैसलमेर के परिवहन पर्यटन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास की जानकारी लेने पहुंची पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी से मुलाकात कर उन्हें जैसलमेर से म्याजलार भारत माला सड़क परियोजना में डीएनपी एनओसी की आने वाली समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि यह सड़क परियोजना पिछले 3 साल से रूकी हुई है जबकि यह सड़क सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने में भी महत्वपूर्ण है जिस पर स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन टी जी वैंकटेश एवं सदस्यों ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही रुकी हुई इस भारत माला सड़क परियोजना का काम आरंभ करवाने का आश्वासन दिया।

जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने जैसलमेर से चलने वाली रेलसेवाओ के बारे में बताया कि लोकडाउन से पूर्व जैसलमेर में कई रेल सेवाएं संचालित होती थी जिसमें जैसलमेर से दिल्ली चलने वाली इंटरसिटी रुणिचा एक्सप्रेस बहुत ही महत्वपूर्ण थी यह ट्रेन जैसलमेर रेलवे स्टेशन की जीवनदायिनी ट्रेन थी जिसे अभी तक संचालित नहीं की जा रही है जबकि यह ट्रेन जैसलमेर से जोधपुर जयपुर दिल्ली एवं आगे कनेक्टिंग रेल सेवा से के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण थी इसे अपना आराम करते हुए हावड़ा एक्सप्रेस को भी अपना चालू करवा दें साथ ही जैसलमेर से मुंबई चलने वाली बांद्रा एक्सप्रेस को सप्ताह में दो बार संचालित करवाई जाए
अभी हाल ही में रानीखेत एक्सप्रेस को बंद करने के समाचार मिल रहे हैं उसका कारण कोहरे की अधिकता होना बताया गया है जबकि जोधपुर बाड़मेर से चलने वाली किसी भी ट्रेन को कोहरे के कारणों से रद्द नहीं की जा रही है यह ट्रेन जैसलमेर से उत्तर प्रदेश एवं पूर्वांचल में रहने वाले सैनिक भाइयों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है इसे किसी भी हालत में बंद नहीं किया जाए।

पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी ने स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष हवाई सेवाओं को निरंतर करने एवं अन्य हवाई सेवा कंपनियों को भी जैसलमेर से हवाई सेवा संचालित करवाने की मांग रखी। पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी ने जैसलमेर के सोनार किले एवं वहा के जनजीवन के बारे में भी विस्तार से चर्चा करके कहा कि किले की समस्याओं का समाधान किले वासियों के साथ बैठकर ही किया जा सकता है जैसलमेर का किला एक मात्र किला लिविंग फोर्ट है जिस में रहने वाले लोगों की भावना पीढ़ी दर पीढ़ी जुड़ी हुई है।

पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने डीएनपी क्षेत्र में ग्रामीणों एवं किसानों को होने वाली समस्याओं से अवगत करवाते हुए किसानों के खातेदारी के अधिकारों बिजली पानी की समस्या आबादी भूमि बढ़ाने दूरसंचार के टावर लगाने मेें होने वाली समस्या से डीएनपी क्षैत्र मे निवास कर रहै आम जन की समस्या रखी। पूर्व विधायक सांग सिंह ने जैसलमेर में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए सोनार किले की परिधि में आने वाली समस्याओं का समाधान अति शीघ्र करवाया जाए।

जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने डीएनपी के कारण से रुकी हुई इंदिरा गांधी नहर परियोजना को पुनः संचालित करने की मांग रखी। पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ने जैसलमेर भाजपा जिला संगठन पदाधिकारियों की बातों को गौर पूर्ण विचार करते हुए उनकी समस्याओं को समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का होटल मेरियट में जिला अध्यक् चंद्रप्रकाश शारदा जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी सांग सिंह भाटी मंडल अध्यक्ष अरूण पुरोहित पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल ओझा मंडल महामंत्री जितेंद्र भूतडा द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें-गांवों में मिलेगी स्पेशलिटी सेवाएं, आमजन उठाएं भरपूर लाभ : डॉ. महेन्द्र कुमार त्रिपाठी