भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया को-ब्रांडेड काॅन्टेक्टलैस डेबिट कार्ड

पीएमजेडीवाई खाते को लेकर फैली अफवाह का SBI ने किया खंडन
पीएमजेडीवाई खाते को लेकर फैली अफवाह का SBI ने किया खंडन

मुंबई। नए साल में ग्राहकों के लिए नए आॅफर्स पेश करते हुए देश के सबसे बड़े फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल ने को-ब्रांडेड काॅन्टेक्टलैस रूपे डेबिट कार्ड को लाॅन्च करने के लिए देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक के साथ हाथ मिलाया है। एसबीआआई-इंडियन आॅयल को-ब्रांडेड रूपे डेबिट कार्ड को स्टेट बैंक के चेयरमैन श्री दिनेश कुमार खारा और इंडियन आॅयल के चेयरमैन श्री श्रीकांत माधव वैद्य ने एक वर्चुअल समारोह में जारी किया।

एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने कहा, ‘‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से ‘एसबीआई – इंडियन ऑयल कॉन्टैक्टलेस रूपे डेबिट कार्ड’ को लाॅन्च करते हुए हम खुशी का अनुभव कर रहे हैं। को लॉन्च करने की कृपा कर रहे हैं। ‘टैप एंड पे’ की टैक्नोलाॅजी, कई आकर्षक लाभ और इससे जुड़े अनेक आॅफर्स के साथ यह को-ब्रांडेड कार्ड न केवल कार्डधारकों को ईंधन की खरीद पर रिवार्डिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा, बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक संपर्क रहित भुगतान के साथ ग्राहकों की रोजमर्रा की खरीद भी और सरल हो जाएगी। बनाएंगे।

एसबीआई – इंडियन ऑयल कॉन्टैक्टलेस रूपे डेबिट कार्ड को पूरे भारत में लॉन्च किया गया है। बैंक के ग्राहक देश में कहीं भी अपनी होम ब्रांच में जाकर कार्ड प्राप्त कर सकते हंै। यह एक संपर्क रहित कार्ड है और 5000/- तक का भुगतान केवल एक टैप के साथ किया जा सकता है। इसका उपयोग करते हुए कार्डधारक इंडियन ऑयल के सभी रिटेल आउटलेट्स पर ईंधन की खरीद करते हुए 0.75 प्रतिशत फ्यूल बेनिफिट्स और लाॅयल्टी पाॅइंट्स हासिल कर सकते हैं। ईंधन खरीदने के लिए कोई मासिक सीमा नहीं है। ग्राहक डाइनिंग, मूवी, किराना और यूटिलिटी बिल पर खर्च के लिए भी रिवार्ड पॉइंट कमा सकते हैं। रिवाॅर्ड पाॅइंट्स को डाइनिंग, मूवीज, ग्रोसरी और यूटिलिटी बिल के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने इस अवसर पर कहा, ‘‘देश में डेबिट कार्डधारकों की सबसे बड़ी संख्या वाले भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी करने पर हमें गर्व है, क्योंकि इस सहयोग के जरिये हम अपने साथी नागरिकों के लिए बेजोड़ सुविधा प्रस्तुत करना चाहते हैं।