राज्य सरकार परिवहन विभाग का नाम बदलने की तैयारी में

राज्य सरकार जल्द परिवहन विभाग का नाम बदलकर परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग करने की तैयारी कर रही है। सड़क सुरक्षा की अहमियत और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण का हवाला देकर सरकार ने नाम बदलने की कवायद शुरु की है।

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सभी आरटीओ, डीटीओ के साथ वीसी के जरिए समीक्षा बैठक के बाद कहा कि विभााग का नाम बदलने की कवायद की जा रही है ताकि सड़क सुरक्षा पर फोकस किया जा सके। विभाग का नाम बदलने के साथ अब थोड़ा काम भी बदलेगा और रोड सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान देना होगा।।

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने बताया कि रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक में यह निर्णय किया जा चुका है कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतों को कम करने के लिए आवश्यकतानुसार नई एम्बुलेंस की खरीद, ब्लैक स्पॉट ठीक कराना जैसे काम किए जा सकेंगे।

सड़कों के खड्डे भरवाए जाएंगे और ऐसी बेरिकेडिंग करवाई जाएगी जिससे जानवर ऊपर आकर दुर्घटना का कारण नहीं बन सकें। इसी तरह स्पीड लिमिट के लिए रोड सेफ्टी काउंसिल से ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे जिनसे स्पीड लिमिट उल्लंघनकर्ता के मोबाइल पर अपने आप चालान पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें-शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्वासुमन अर्पित कर