राज्य सरकार ग्रामीण ओलंपिक खेल और खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति देकर खेलों को दे रही बढ़ावा : डिडेल

हनुमानगढ़। राज्य स्तरीय जूनियर और सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021-22 का शुभारंभ गुरूवार को जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में समारोह पूर्वक हुआ। जिला तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला प्रमुख मती कविता मेघवाल और विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, भूपेंद्र चौधरी,पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, राज्य जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तरुण विजय, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, जिला युवा अधिकारी मती मधु यादव, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन करवा रही है। जिसमें अब तक करीब 10 लाख खिलाड़यिों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसके अलावा राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति भी दे रही है। स्वतंत्रता के बाद पहली बार हनुमानगढ़ जिले में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों, जिला तीरंदाजी संघ के सतत प्रयासों से ये संभव हो पाया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना ने राज्य में खेलों को बढावा देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। पहली बार अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडिय़ों को आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां दी जा रही है। नगर परिषद चेयरमैन गणेशराज बंसल ने राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का पहली बार हनुमानगढ़ जिले में आयोजन को लेकर बधाई देते हुए कहा कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनकी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जल्द ही स्टेडियम में सेंथिटिक ट्रेक का निर्माण भी करवाया जाएगा। साथ ही हाईमास्क लाइट भी जल्द लगवाई जाएगी।

राज्य जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना जो खुद एक अच्छे खिलाड़ी है, खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरे जोर शोर से लगे हुए हैं। राजस्थान के इतिहास में पहली बार गहलोत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को सीधे पुलिस उपाधीक्षक, वन विभाग में एसीएफ समेत अन्य नौकरी आउट ऑफ टर्न दी है। उन्होने कहा कि जिले के युवा जिला कलक्टर और नगर परिषद चेयरमैन के द्वारा जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कार्यक्रम के आखिर में आभार जताते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार हनुमानगढ़ जिले में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन होना सुकुन देने वाला क्षण है। उन्होने सभी खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें-स्मार्ट और एंड्रॉयड एलईडी, डबल डोर फ्रिज व वाशिंग मशीन की ज्यादा बिक्री