11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

जयपुर। निर्वाचन विभाग द्वारा सोमवार को 11वें ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ (25 जनवरी) के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअली किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा और विशिष्ट अतिथि मुख्य सचिव निरंजन आर्य होंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पहली बार कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअली किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम, जयपुर में 12 बजे से 1 बजे के मध्य आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में  राज्यपाल, राजभवन से, विशिष्ट अतिथिगण, निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं राज्य स्तरीय स्तर पर सम्मानित होने वाले अधिकारी सचिवालय स्थित कॉफ्रेंस हॉल में उपस्थित रह कर इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। राज्य के सभी सम्भागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय से वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे तथा इनके साथ जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले कर्मचारी, अधिकारी, छात्र-छात्रायें, स्वयं सेवी संगठन आदि भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।  

गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष ग्यारवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की थीम ‘‘सभी मतदाता बनें, सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक’’ (मेकिंग अवर वोटर्स एमपावर्ड, विजिलेंट, सेफ एंड इन्फोर्म्ड) है। इसी थीम के आधार पर विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद जिला मुख्यालय एवं विधानसभा मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ, मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। इस दिन आयोग द्वारा आरम्भ की जा रही ई-इपिक कार्य योजना के अन्तर्गत नव पंजीकृत मतदाताओं से ई-इपिक डाउनलोड भी करवायेंगे। 

सभी मतदान केंद्रों पर होगा आयोजन: प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी 52,009 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा उपस्थित रह कर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा इसमें नव पंजीकृत मतदाताओं का अभिनन्दन किया जायेगा तथा उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जायेगा तथा इसके साथ-साथ ई-इपिक भी डाउनलोड करवाने की कार्यवाही की जायेगी। 

ई-इपिक का होगा शुभारंभ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कार्यक्रम में ई-इपिक का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में दिनांक 25 जनवरी, 2021 को 31 जनवरी, 2021 के मध्य हाल ही में संपन्न मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पंजीकृत नव मतदाताओं जिनके कि मतदाता सूची के डेटाबेस में यूनिक मोबाईल फोन उपलब्ध हैं द्वारा ई-इपिक डाउनलोड किया जा सकेगा। राज्य में इस प्रकार के कुल 2,64,000 नव पंजीकृत मतदाता हैं। दिनांक 1 फरवरी, 2021 से मतदाता सूची में पंजीकृत सभी सामान्य मतदाता ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी तथा चुनावों में उनकी सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से वेब रेडियो के अन्तर्गत ‘रेडियो हैलो वोटर्स‘ का शुभारम्भ किया जा रहा है। 

इन अधिकारियों का होगा सम्मान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 अधिकारियों/ कर्मचारियों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विश्राम मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), बाड़मेर, डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), नागौर, नमित मेहता, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), बीकानेर, भगवती प्रसाद कलाल, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), सिरोही, सुरेश कुमार ओला, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), डूंगरपुर, कैलाश चन्द्र शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम), अजमेर, नरेश बुनकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम), बांसवाड़ा, बीना महावर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम), भरतपुर को सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ-साथ घनश्याम शर्मा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), बदनौर (भीलवाड़ा) तत्कालीन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), सांगानेर (जयपुर),राकेश कुमार-2, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), खण्डेला (सीकर), श्री मुनिदेव यादव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम),  मनोहरथाना (झालावाड़) तत्कालीन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), भुसावर (भरतपुर), दीपक मित्तल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), लाडपुरा (कोटा), मुकेश कुमार चौधरी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), हिण्डोली (बून्दी), श्री मनोज खेमाड़ा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), शेरगढ़ (जोधपुर), राधेश्याम मीणा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), बाड़ी (धौलपुर) को भी सम्मानित किया जा रहा है।  
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान से पर्यवेक्षक एवं बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। इसके अंतर्गत श्री कमेरदान चारण, पर्यवेक्षक, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 175-राजसमन्द,  सोहन लाल टेलर, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-आहोर, जालोर, जगनंदन सिंह, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-पीलीबंगा, हनुमानगढ़, भैरू लाल, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-बाली, पाली, आरिफ मोहम्मद, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-भीलवाड़ा, भीलवाड़ा, कुलदीप शर्मा, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सुजानगढ़, चुरू, साहबराम, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सादुलशहर, गंगानगर, किशोर गुर्जर, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-टोडाभीम, करौली, बाबूलाल खैर, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-धरियावाद, प्रतापगढ़, श्री शंकर लाल मेघवाल, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सलूम्बर, उदयपुर, सतेन्द्र सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अलवर, पूनम पाटनी, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, बारां, बुद्धि प्रकाश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, निर्वाचन शाखा, टोंक, महेश आचार्य, परियोजना अधिकारी, स्वीप समन्वयक, दौसा को सम्मानित किया जा रहा है। 

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्तर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना का पूर्ण ध्यान रखा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तरीय पर सम्मान पाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से केवल 10 अधिकारियों को जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा तथा शेष सभी को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।