प्रदेश की 134 मॉडल स्कूलों की राज्य स्तरीय आशु भाषण प्रतियोगिता

जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में सागवाड़ा का दबदबा

डूंगरपुर। स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल घोटाद में सोमवार को मॉडल स्कूलों का राज्य स्तरीय अंग्रेजी एवं हिंदी एक्टेंपोर कंपटीशन(आशुभाषण प्रतियोगिता)और मॉडल व महात्मा गांधी स्कूलों का जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रदेश की 134 मॉडल स्कूलों और जिले की 6 महात्मा गांधी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया।

एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सांसद कनकमल कटारा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश पाटीदार, सुरेश कटारा, घोटाद सरपंच प्रकाश डिंडोर, सीबीईओ भेमजी खांट के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। प्रिंसिपल सुरेश चंद्र गामोठ ने अतिथियों का स्वागत किया।

इसके बाद राज्य स्तरीय इंग्लिश व हिंदी जूनियर सेक्शन और सीनियर सेक्शन की विभिन्न विषयों पर आधारित आशु भाषण प्रतियोगिताएं हुई। साथ ही जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। शाम को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।

जिसमें कॉग्रेस जिला महामंत्री भरत भरत, एडीपीसी समसा गोवर्धन लाल यादव, आशु भाषण प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर हिमांशु जानी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष बंधु पाठक, ललित पंचाल, देवीलाल फलोत, चितरी स्कूल के प्रिंसिपल लक्ष्मीकांत चौबीसा,भारती पंड्या,अमृत यादव के आतिथ्य में बच्चों को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत स्थानीय स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश चंद्र गामोट और स्टाफ ने किया।

यह भी पढ़ें-शिविर में दिव्या को मिली खुशियों की सौगात