दुधवाखारा सीएचसी का गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण

चूरू। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की गुणवत्ता आश्वासन राज्य स्तरीय टीम ने बुधवार को दुधवाखारा सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि तीन दिवसीय निरीक्षण के लिये आई टीम ने ओपीडी, आईपीडी, फार्मेसी, डीडीसी, लैबर रूम, इमरजेंसी का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान राज्य स्तरीय टीम के हैल्थ मैनेजर शेवेन्द्र कुमार व राजेन्द्र ने निरीक्षण किया। इस दौरान चूरू के एनयूएचएम प्रबधंक संग्राम सिंह व हैल्थ मैनेजर अनुज शर्मा मौजूद रहे।

सीएचसी प्रभारी डाॅ. कमल धानिया ने बताया कि जिले में गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सीएचसी साहवा का नेशनल स्तर पर पिछले वर्ष चयन हुआ है। इस वर्ष दुधवाखारा का निरीक्षण किया जा रहा है। नेशनल स्तर पर चयन होने पर तीन वर्ष तक सीएचसी को तीन लाख रूपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें-आकाशीय बिजली गिरने से किसान को लाखों का नुकसान