आयुष नर्सेज के प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने सुनी समस्याएं, निराकरण का आश्वासन दिया

टोंक (भा.यु.)। अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष छीतरमल सैनी समेत अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने शुक्रवार को टोंक पहुंचकर आयुष नर्सेज की समस्याओं से रूबरू हुए तथा सरकार से उनके निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने कहा कि आयुष नर्सेज की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार संवेदनशील है। आयुष नर्सेज की तमाम मांगों के निराकरण को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर कवायद जारी है। जल्द ही गहलोत सरकार में नर्सेज की मांगों का समाधान होने की उम्मीद है।

आयुर्वेद नर्सेज के पदों को फिर से सर्जित करवाने के मुद्दे पर बेरोजगार नर्सेज के शिष्टमंडल से कहा कि जल्द ही 1005 नर्सेज की भर्ती को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मेहंदवास के गोविंद उर्फ सुनिल शर्मा, शिवअवतार गुर्जर, महेशकुमार नागर, सुरेशकुमार मीणा, अवधेश शर्मा, राजेन्द्र व दयाराम चौपड़ा आदि आयुर्वेदिक नर्सेज ने मांगों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश प्रमुख महामंत्री जी. एल. यादव ने कहा कि आयुष नर्सेज को मेडिकल के बराबर पे-ग्रेड व नर्सिंग भत्ता देने, आयुष नर्सेज को केंद्र के अनुरूप ड्रेस अलाउंस देने आदि मांगों को महासंघ की ओर से जल्द ही निराकरण कराया जाएगा। महासमिति सदस्य महेंद्र कुमार सिसोदिया, उपाध्यक्ष मालीराम आदि भी इस मौके पर साथ रहे।

यह भी पढ़ें- स्कूल में लगाई वाटिका में श्रमदान किया