-
मिठाई और उपहार पाकर खिले मासूम चेहरे
अलवर। रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शनिवार को स्कीम नंबर-3 स्थित फैमिली लाइन पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र की बच्चियों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। राखी बंधवाने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सभी बच्चियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और उपहार देकर उन्हें खुशियां दीं। उपहार पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे और माहौल भावनाओं से सराबोर हो गया। इस दौरान टीकाराम जूली ने कहा, रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है।
यह त्योहार हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम अपनी बहनों की रक्षा और सम्मान के लिए हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे। यह सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि आपसी विश्वास और स्नेह का वचन है।” नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारी संस्कृति में बहन का स्थान बहुत ऊँचा है और भाई का कर्तव्य है कि वह हर समय बहन के सुख-दुख में साथ रहे। नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, गौरीशंकर, विजय, विश्राम गुर्जर, गफूर खान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजेश बावलिया, मनीष कुमार, आकाश धानका, हिमांशु, हेमंत, हितेश, नेमीचंद किरोड़ीवाल, मंजीत नरुका, यादवेंद्र राठौड़, रामजीलाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। फैमिली लाइन निवासी तन्नू, उमा, परी, शानू, अविका, मीनू, सिमरन, आरुषि, पीहू, मनीषा, नेहा सहित कई बच्चियों ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कलाई पर राखी बांधी। राखी बंधते ही बच्चियों के चेहरे खुशी से चमक उठे। बच्चियों ने कहा कि उन्हें मिठाई और उपहार पाकर बहुत अच्छा लगा और यह दिन उनके लिए यादगार बन गया।
ये भी पढ़े ; गोगामेड़ी मेला आरंभ, 35 लाख भक्तों के जुटने की आशा