शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 654.54 अंक गिरा

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, जिसके वजह से शेयर बाजार में अब गिरावट देखी जा रही है।

शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15.78 अंक (0.03 फीसदी) की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.30 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला। 996 शेयरों में तेजी आई, 409 शेयरों में गिरावट आई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद बाजार में जोरदार गिरावट आई।

इस सप्ताह शेयर बाजार किसी बड़ी घरेलू घटना के अभाव में वैश्विक रुझानों का अनुसरण करेंगे और अनुमान है कि इस दौरान बाजार की चाल सीमित दायरे में रहेगी। विश्लेषकों ने बताया कि मासिक डेरिवेटिव सौदों को काटने के चलते उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।

बाजारों के सुस्त और सीमित दायरे में बने रहने का अनुमान है। निवेशकों को प्रमुख सूचकांकों में सावधानी से कारोबार करना चाहिए और वैश्विक बाजारों में किसी भी घटनाक्रम को ध्यान में रखना चाहिए। पिछले सप्ताह बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 फीसदी की गिरावट आई। 

यह भी पढ़ें-टूरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाईलैण्ड ने जयपुर में आयोजित किया नेटवर्किंग सैशन