शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने निवेशक चिंतित हैं, जिसके चलते सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 108.15 अंकों की तेजी के साथ 47,991.53 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.1 अंक की बढ़त के साथ 14,364.90 के स्तर पर खुला। 

पिछले कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली रही और साल 2021 की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1707.94 अंक यानी 3.44 फीसदी नीचे 47883.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 524.05 अंक यानी 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 14310.80 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट से निवेशकों के आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए।

यह भी पढ़ें- यात्रियों की संख्या कम होने के कारण जयपुर से मुंबई जाने वाली 3 फ्लाइट्स रद्द