शेयर बाजार : सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी कमजोरी के साथ खुले

चार दिन से तेजी की राह पर भाग रहा घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को थम गया। जिस तरह एसजीएक्स निफ्टी की चाल थी उसके हिसाब से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी कमजोरी के साथ खुले। निफ्टी फिलहाल कल के बंद भाव से 0.84 प्रतिशत नीचे 14,769.90 पर ट्रेड कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स ज्यादा कमजोरी के साथ 0.95 प्रतिशत नीचे 49,290 पर ट्रेड कर रहा है।

बीएसई के सेक्टर इंडेक्स में ऑयल एंड गैस 3.20 प्रतिशत की मजबूती दिखा रहा है और बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश कर रहा है। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में हो रही बिकवाली बाजार को नीचे ला रही है।

बीएसई में लिस्टेड 2,653 कंपनियों में आज सक्रियता से खरीद फरोख्त हो रही है। उनमें से 1,431 कंपनियों के शेयरों में मजबूती जबकि 1,095 शेयरों में कमजोरी का रुझान है। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी फ्लैट बंद हुआ लेकिन लगातार चौथे कारोबारी दिन हरे निशान में रहा।

यह भी पढ़ें- फेसबुक 13 से 17 साल के किशारों को शराब, धूम्रपान और ऑनलाइन डेटिंग वाले विज्ञापन दिखा रहा