शेयर बाजार : सेंसेक्स ने पहली बार 52 हजार के स्तर को किया पार

शेयर बाजार में अच्छे घरेलू संकेतों के चलते रिकॉर्ड बढ़त है। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को पहली बार 52,100 स्तर को पार कर गया है। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स ने भी 15,300 के पार कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स 719 अंक चढ़कर 36,828.30 पर कारोबार कर रहा है।

दोपहर 01:44 बजे सेंसेक्स 574 अंकों की बढ़त के साथ 52,119.05 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने हाइएस्ट लेवल 52,177.50 को भी छुआ। इंडेक्स में सबसे ज्यादा आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी 3-3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त है।

एक्सचेंज पर 3,094 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इसमें 1,437 शेयरों में बढ़त और 1,503 शेयरों में गिरावट है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 205.42 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यह 12 फरवरी को 203.92 लाख करोड़ रुपए रहा था।

जनवरी में रिटेल महंगाई दर मापने वाला कंज्युमर प्राइस इंडेक्स 4.06 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर में 4.59 प्रतिशत रहा था। इसकी मुख्य प्रमुख वजह सब्जी सहित खाने-पीने की कीमत में कमी रही। सालाना आधार पर जनवरी में सब्जियों के दाम 15.84 प्रतिशते कम हुए। नेशनल स्टैटेस्टिकल ऑफिस के मुताबिक दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स भी 1 प्रतिशत बढ़कर 135.9 रही। इसके अलावा जनवरी में त्रस्ञ्ज कलेक्शन भी रिकॉर्ड 1.20 लाख करोड़ रुपए रहा।