राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव : 26 अगस्त को मतदान और 27 अगस्त को होगी मतगणना

राजस्थान विश्वविद्यालय
राजस्थान विश्वविद्यालय

जयपुर। राजस्थान में दो साल बाद कराए जा रहे छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव डॉ. फिरोज अख्तर की ओर से जारी आदेश के अनुसार छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को होंगे। वहीं, मतगणना एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियों को 27 अगस्त को शपथ दिलाई जाएगी।

राजस्थान विश्वविद्यालय

राजस्थान में छात्र संगठन लंबे समय से छात्रसंघ चुनावों को शुरू कराने की मांग कर रहे थे। इसके लेकर विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन भी किए जा रहे थे। पिछले दिनों एनएसयूआई की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर चुनाव कराने की मांग की गई थी। इस दौरान सीएम ने आश्वासन भी दिया था। हाल ही में सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छात्रसंघ चुनाव करवाने की सैद्धांतिक सहमति दी थी। सीएम की घोषणा के बाद से ही विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में चुनावी रंगत दिखाई देने लगी थी।

यह भी पढ़ें – राजस्थान-दिल्ली पर्यटन के सहयोग से दिल्ली हाट में शुरू हुआ तीन दिवसीय तीज मेला

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 18 अगस्त को मतगणना सूचियों का प्रकाशन होगा। इन सूचियों पर 20 अगस्त तक आपत्तियां दी जा सकेंगी। इसके बाद 20 अगस्त को ही अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं, 22 अगस्त को नामांकन दाखिल होंगे और उसी दिन नामांकन की जांच के बाद आपत्तियां ली जाएगी। अगले दिन 23 अगस्त को वैध नामांकन सूचियों का प्रकाशन होगा और उसके बाद नाम वापसी हो सकेगी। नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद 26 को मतदान और 27 को मतगणना होगी।