राजस्थान यूनिवर्सिर्टी छात्रसंघ चुनाव: निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी बने अध्यक्ष, एनएसयूआई की रितु बराला चौथे नंबर पर रहीं

मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को 1465 वोट से हराया है

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी ने बड़ा उलटफेर करते हुए अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। कांटे की टक्कर में निर्मल चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से बागी उम्मीदवार और मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को 1465 वोट से हराया है। निर्मल चौधरी को कुल 4043 और निहारिका को 2578 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर रही एनएसयूआई की रितु बराला को 2010 और चौथे नंबर पर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के नरेंद्र यादव को 988 वोट मिले। महासचिव पद पर एबीवीपी के अरविंद जाजडा जीते। उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय अमीषा मीणा और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की धरा कुमावत ने जीत दर्ज की। राजस्थान की 15 यूनिवर्सिटी और 450 से ज्यादा कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

अब तक चौदह यूनिवर्सिटी के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जिनमें से पांच में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छह में निर्दलीय ने जीत हासिल की है। एक जगह स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया और दो जगह अन्य छात्र संगठनों ने कब्जा जमाया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्दलीय निर्मल चौधरी, अजमेर की महर्षि दयाननद सरस्वती यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के महिपाल गोदारा और उदयपुर की मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के कुलदीपसिंह ने जीत का परचम लहरा दिया है। बीकानेर में एबीवीपी के लोकेंद्र ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में निर्दलीय पंकज कुमावत ने चुनाव में जीत हासिल की। राजस्थान यूनिवर्सिटी में मतगणना के दौरान निर्दलीय निर्मल चौधरी व मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अब तक एनएसयूआई प्रदेश की एक भी यूनिवर्सिटी में अपना खाता नहीं खोल पाई है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक बार फिर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। कांटे की टक्कर में निर्मल चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से बागी उम्मीदवार और मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को 1465 वोट से हरा दिया है। निर्मल चौधरी को कुल 4843 और निहारिका को 2578 मिले हैं। तीसरे नंबर पर रही एनएसयूआई की रितु बराला को 2010 और चौथे नंबर पर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नरेंद्र यादव को 988 वोट मिले। महासचिव पद पर एबीवीपी के अरविंद जाजड़ा जीते हैं।

छात्रसंघ चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का सूपड़ा साफ हो गया। अब तक वह एक भी यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है। जेएनवीयू में पहले राउंड में एसएफआई के अरविंद आगे चल रहे हैं। एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी दूसरे नंबर पर हैं। उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनविर्सिटी में एबीवीपी के कुलदीप सिंह ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही पूरा पैनल यहां का आया है। यहां लगातार चौथी बार एबीवीपी ने बाजी मारी है। इसी तरह अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के महिपाल गोदारा ने जीत हासिल की है। साथ ही यहां पूरे पैनल पर एबीवीपी का कब्जा हो गया है। सीकर में लेफ्ट विंग की स्टूडेंट यूनियन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने पूरे पैनल पर कब्जा कर लिया है। कोटा यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय अजय पारेता जीत गए हैं। उन्हें 281 वोट मिले। पारेता ने एबीवीपी की अंतिमा नागर को हराया। अंतिमा ने 215 वोट हासिल किए।