छात्रों ने लगाया जाम, बस ऑपरेटर बोले-श्रीगंगानगर तक 15 रु. लेंगे, छात्र बोले-हम 10 देंगे, वार्ता विफल

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर-संगरिया मार्ग पर निजी बसों में छात्र किराए में छूट की मांग को लेकर बस संचालकों और छात्रों में विवाद सोमवार को भी नहीं सुलझ पाया। सोमवार सुबह छात्र अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए और फिर नारेबाजी करते हुए शहर के स्कूलों में पहुंचे और बड़ी कक्षों में छुट्टी करवाई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सादुलशहर-श्रीगंगानगर मार्ग पर जाम लगा दिया।

जाम लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि परीक्षा देने वाले छात्रों को जाम से मुक्त रखा गया। वहीं, एक बारात भी इस रास्ते आई और चल रहे धरने में दूल्हे ने जाकर समर्थन दिया।

बस आपरेटर श्रीगंगानगर ने सादुलशहर के मध्य 20 रुपए की बजाय 15 रुपए किराया लेने को तैयार है, लेकिन विद्यार्थियों की मांग है किराया 10 रुपए किया जाए। धरने स्थल पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पार्षद संजीव खीचड़, मेहताब गुरिया, मनीष शर्मा, दीपक स्वामी, कृष्ण जालप, नवीन राठौड़, अमन सिंह धोला चक, अमन मक्कड़, रिपुल शर्मा, रणजीत मणि, संजीव सिहाग, राजदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

रोडवेज से बना हुआ छात्र का आईडी कार्ड ही मान्य होगा

छात्र सुबह अम्बेडकर चौक पर एकत्रित हुए थे और कुछ देर के लिए वहां भी रास्ता जाम किया था। इसके बाद छात्रों ने सादुलशहर-श्रीगंगानगर मार्ग को जाम किया। बस ऑपरेटर अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि डीटीओ ने हमें श्रीगंगानगर से सादुलशहर के मध्य छात्रों से 20 की बजाय 15 रुपए किराया लेने के लिए कहा है।

हमारे खर्चे काफी है लेकिन डीटीओ की बात रखेंगे और 15 रुपए किराया कर दिया जाएगा लेकिन 20 किलोमीटर तक के सफर को फ्री करने की कोई बात नहीं हुई। इसके साथ साथ रोडवेज से बना हुआ छात्र का आईडी कार्ड ही मान्य होगा। अन्य कोई भी कार्ड मान्य नहीं होगा और उससे पूरा किराया वसूला जाएगा। कोचिंग छात्रों को कोई छूट नहीं होगी। सुबह 8 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद भी कोई रियायत नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस पार्षद ने गाली दी फिर भी मैं चुप हूं क्योंकि सरकारी कर्मचारी जो ठहरा : एईएन