विद्यार्थियों को पसंद आये रामकिशन अडिग के बनाए बापू की भाव-भंगिमाओं के रेखाचित्र

अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने जैन श्वेतांबर स्कूल में किया रामकिशन अडिग के चित्रों की प्रदर्शनी ‘पाटी बापू की’ और छवियां महात्मा की’ का अवलोकन

चूरू। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में मनाए जा रहे गांधी सप्ताह के पांचवें दिन बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जैन श्वेतांबर स्कूल में प्रख्यात चित्रकार रामकिशन अडिग द्वारा तैयार की गई बापू से संबंधित दो प्रदर्शनी ‘पाटी महात्मा की’ तथा ‘छवियां महात्मा की’ विद्यार्थियों को खूब रास आईं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान, जमील चौहान ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के हर पहलू से हमें सीख मिलती है। ऐसे में इस तरह का प्रदर्शनी निस्संदेह बच्चों के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि बापू का जीवन हमें यह संदेश देता है कि छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर हम अपने व्यक्तित्व को बना सकते हैं।

गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान ने कहा कि बापू ने विभिन्न वर्ग, जाति और धर्मों में बंटे भारत को एकसूत्र में बांधा और आजादी की लड़ाई का सफल नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को गांधी साहित्य का अधिक से अधिक अध्ययन करना चाहिये।

गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल ने बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय लोहिया में दोनों प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि रामकिशन अडिग द्वारा सोपान जोशी की किताब ‘बापू की पाती’ के विभिन्न अध्यायों को अपनी रचनात्मकता एवं कला से नए आयाम देते हुए ‘पाटी महात्मा की’ में प्रदर्शित किया गया है। ‘छवियां महात्मा की’ में रामकिशन अडिग ने गांधी की विभिन्न वय एवं भाव-भंगिमाओं के रेखाचित्र प्रदर्शित किए हैं। इस अवसर पर बृजेन्द्र दाधीच, जनसम्पर्ककर्मी जसवंत सिंह, विजय शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ के व्यक्ति, विद्यार्थी एवं नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़े-कांग्रेस किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है : दीप्ति किरण माहेश्वरी