हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि के विद्यार्थी भूख हड़ताल पर

भूख हड़ताल
भूख हड़ताल

छात्रसंघ चुनाव की गाइडलाइन के विरोध में उतरे छात्र

जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की ओर से छात्रसंघ चुनाव की जारी की गई गाइडलाइन का विवि के छात्र विरोध कर रहे हैं। भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थियों की मांग है कि अध्यक्ष और महासचिव के पद के लिए न सिर्फ मास्टर्स के विद्यार्थियों बल्कि बीए के विद्यार्थियों को भी लडऩे का मौका दिया जाए। कोरोना के कारण 2 वर्ष तक छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए, इसलिए चुनाव लडऩे के लिए दो साल की उम्र सीमा भी बढ़ाई जाए।

आश्वासन देकर किया धोखा

विद्यार्थियों ने बताया कि प्रशासन ने उन्हें पहले बताया था कि किसी भी पद पर किसी भी कक्षा के विद्यार्थी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब वे इसके उलट गाइडलाइन जारी कर रहे हैं।

सभी विद्यार्थी करेंगे चुनाव का बहिष्कार

भूख हड़ताल
भूख हड़तालभूख हड़ताल

छात्रों ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो सभी विद्यार्थी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को विश्विद्यालय की तरफ से आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर गाइडलाइन्स जारी की गई है। गाइडलाइन्स में यह प्रावधान है कि महासचिव और अध्यक्ष के पद के लिए सिर्फ एमए के विद्यार्थी ही चुनाव लड़ सकते हैं। बीए के विद्यार्थी केवल उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए नामांकन दाखिल कर पाएंगे। विद्यर्थियों का यह कहना है कि विश्विद्यालय का कोई अंगीभूत कॉलेज नहीं है अगर होता तो बीए के विद्यार्थी भी हिस्सा ले पाते, ऐसे में यह प्रावधान उनके हितों के खिलाफ है।

पक्षपात का लगाया आरोप

हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि
हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि

बीए के विद्यार्थियों की संख्या भी ज्यादा है, ऐसे में प्रशासन उनकी हिस्सेदारी में पक्षपात कर रहा है। स्टूडेंट्स फ़ॉर डेमोके्रसी से सोमू आनंद ने कहा कि एमए में पढऩा, नेतृत्व क्षमता का पैमाना नहीं हो सकता। हम यह मानते हैं कि बीए के विद्यार्थी भी एमए के विद्यार्थियों से ज्यादा काबिल हो सकते हैं। इसलिए उन्हें चुनाव लडऩे से रोकना, उनके अधिकारों का हनन है। वहीं, एनएसयूआई के अभिनव यादव ने कहा कि उम्र कभी नेतृत्व का पैमाना नहीं हो सकती।

ये छात्र भूख हड़ताल पर

बीए की सारा इस्माइल, अरुंधति, राहुल मीना, शादाब आलम, विहान, मिराज एमए के छात्र सोमू आनंद, अभिनव यादव भूख हड़ताल कर रहे हैं।

इन छात्रों ने किया समर्थन

विरोध प्रदर्शन में मानस, ललित, राहुल मीणा, सारा इस्माइल, अभिनव यादव, सुमित शर्मा, दीपक चारण, विनम्र, उज्ज्वल, विनम्र, मोहित, जूही, प्रीति चारण समेत बीए व एमए के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : कृष्णा के स्वागत में सजा मथुरा