शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों ने किया गुरुजनों का सम्मान

झुंझुनूं। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षण संस्थानों में रविवार को अवकाश होने से शनिवार को ही शिक्षक दिवस मनाया गया। चुड़ैला स्थित जेजेटी यूनिवर्सिटी में समारोह हुआ। छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर समारोह का उद्घाटन किया। चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाल ने कहा कि हम सभी को राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व विचारों का अनुसरण करना चाहिए। समारोह को प्रेसीडेंट बालकिशन टीबड़ेवाल, प्रोवोस्ट डॉ. निधि यादव, रजिस्ट्रार डॉ. मधु गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अमन गुप्ता ने संबोधित किया।

इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाल प्राध्यापकों का सम्मान पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संयोजक डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. रंजना सक्सेना, डॉ. मीडिया हुसैन, डॉ. आस्था सिंह, डॉ. दीपक कुमार गोप, डॉ. विजय माला, डॉ. उषा सिंह, डॉ. विनिता मलसरिया, डॉ. प्रगति,नरेंद्र स्वामी, पीआरओ रामनिवास सोनी, अरूण पांडेय, शिव प्रसाद मौर्या, टेक्निकल कंटेनर राजेश साई, सुनील सैनी आदि मौजूद थे।

मुकुंदगढ़ 7 डूण्डलोद विद्यापीठ में शिक्षक दिवस पर शिक्षक -सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डीवीपी के मुख्य सलाहकार रमाकांत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में प्राचार्य सतीशचंद्र कर्नाटक, सचिव मुकेश पारीक एवं प्रबन्ध समिति के अनिल जसरापुरिया, हुसैन खान एवं महेश कुमार अग्रवाल बतौर अतिथि उपस्थित थे। वक्ताओं ने शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुए शिक्षकों को आह्वान किया कि शास्त्रों में शिक्षक का दर्जा भगवान से उपर भी बताया गया है, ऐसे में सभी शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देकर उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाएं। कार्यक्रम का संचालन विकास भार्गव ने किया।

इधर, रीको स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय चेयरमैन जीएल कालेर की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक निर्मल कालेर थे। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार सैनी, उप प्रधानाचार्या निर्मला लांबा, शीशराम जाखल, महेश थोरी, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे। देरवाला स्थित इंदौरिया गुरुकुल में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, कैलाश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, कुलदीप जांगिड़, दिनेश मील, संदीप जांगिड़, सुनील गोदारा, सुमित शर्मा, विनोद लांबा, राज शर्मा, का बबिता शर्मा ने सम्मान किया।

संस्था निदेशक अमित शर्मा ने कहा कि वर्तमान समाज किसी महाभारत से कम नहीं है। चारों ओर पांडव, कौरव व द्रोणाचार्य देखे जा सकते हैं। अध्यापक और छात्र के संबंधों में मौन संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है। शिक्षा व्यवस्था में राजनीति प्रवेश कर चुकी है। अध्यापकों को सजग होना होगा। जीबी मोदी विद्या मंदिर में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए समारोह मनाया गया। जिसमें सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने अपने विचार प्रकट किए।

प्रधानाचार्य डॉ. समीर शर्मा ने शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जीबी मोद पब्लिक स्कूल में दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। संस्था प्रधान रंजना मित्तल ने बताया कि समारोह में छात्र-छात्राओं ने नृत्य व गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान अध्यापक व अध्यापिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया।

मलसीसर. राजस्थान शिक्षक संघ(शेखावत) उप शाखा अलसीसर की ओर से शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक संघ अध्यक्ष सुभाष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह में हाल ही में डीईओ बने मनोज कुमार ढाका, सीबीईओ गुरुदयाल, एसीबीईओ महेंद्रसिंह कटारिया, प्रधानाचार्य राजवीरसिंह का प्रतीक चिन्ह व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सज्जन स्वामी, ईशाक खान, समशाद हुसैन, विक्रमसिंह, रवि राकेश, सलीम खान, बंशीधर, राजवीर, कमल कुमार सहित शिक्षक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-जिप की 29 सीटों में से 17 कांग्रेस ने जीती, जिला प्रमुख बनना तय