शोषण के विरोध में आवाज उठाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया

दौसा। बाल अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित बाल सप्ताह कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदराणा में बालकों को सम्मानित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को शोषण के प्रति जागरूक कर आवाज उठाने के लिए हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य मुकेश ठीकरिया ने बालकों को अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए अनाथ, बेसहारा बालकों को सरकारी योजनाओं से जोडऩे के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने गरीब व बेसहारा बच्चों को सम्मानित करके पेन व प्रोत्साहन राशि भेंट की।

ग्रामीण विकास विकास व पर्यावरण संस्था के प्रोग्राम मैनेजर सुरेंद्र बोहरा ने चाइल्ड लाइन की गाइड लाइन के बारे में बताया। चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनर राजेंद्र कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कैलाश शर्मा ने चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में व बच्चों को मुसीबत में मदद करने के बारे में जानकारी दी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीरा जैन ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। चाइल्ड लाइन राकेश कुमार शर्मा, सीता शर्मा मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- मंडावरी के शिविर में 82 लोगों को पट्टे बांटे, उद्योग मंत्री ने निर्माणाधीन स्कूल भवन का काम देखा