विद्यालय में जरूरत के अनुसार अध्ययनकक्ष बनाया जायेगा : गौड़

विधायक गौड़ ने गांव ख्यालीवाला में पानी की टंकी का लोकार्पण किया

श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय 11 एलएनपी ख्यालीवाला में पेयजल की टंकी का लोकार्पण व विद्यालय में अध्ययनकक्ष बनाने के लिये राशि की स्वीकृति प्रदान की।

गांव ख्यालीवाला में पानी की टंकी का लोकार्पण हुआ है, उस टंकी का निर्माण भामाशाह सोहनलाल माहर द्वारा किया गया है। टंकी के निर्माण पर 50 हजार रूपये की लागत आई है।

विधायक गौड़ ने विधानसभा क्षेत्रा में विकास के कार्यों की जानकारी देते हुए छात्रा-छात्राओं के लिये विशेष ध्यान देने व इनकी और से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। गौड़ ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार विकसित किये जाये, जिससे वे आगे चलकर राष्ट्र के अच्छे नागरिक बन सके।

शिक्षकों द्वारा अध्ययनकक्ष की आवश्यकता बताने पर गौड़ ने कहा कि विधालय में आवश्यकता के अनुरूप अध्ययनकक्ष का निर्माण करवाया जायेगा। विद्यालय में जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने की सराहना की। गौड़ ने पानी की टंकी विद्यालय को देने पर भामाशाह का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार सोनी, समाज सेवी बृजमोहन यादव, मंगलदीप माहर, हीरालाल व सुरेश कुमार ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सीडीईओ हंसराज यादव, मोहनलाल रिणवा, हरजीत सिंह, सोहनलाल माहर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-181 परिवारों को मिला आवासीय पट्टा