उपखण्ड अधिकारी ने बच्चों को पढ़ाया पाठ, बाल विवाह रोकने के लिए समाज को करे जागरूक

उपखंड अधिकारी पिड़ावा संतोष कुमार मीणा ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरिया के12वीं कक्षा के बच्चों की क्लास ली। इस क्लास में उपखण्ड अधिकारी ने स्कूली बच्चों से बच्चों के भविष्य पर साथ ही बालविवाह जैसी सामाजिक बुराई पर साझा चर्चा की। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप हिचकिचाइये मत आप मुझसे जो जानना चाहे जान सकते हैं।

उपखंड अधिकारी मीणा ने पाठ पढ़ाते हुए कहा कि बाल विवाह को लेकर लोगों की सोच में बदलाव जरूरी है। यह एक सामाजिक बुराई है। समाज में बेटी को महत्व देने की जरूरत है। मीणा ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है और बच्चों के विकास में बाधक है। लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना जरूरी है।

उपखण्ड अधिकारी ने छात्रों को पाठ पढ़ाते हुए कहा कि समाज में यह बदलाव आना चाहिए कि बाल विवाह को गलत मानते हुए इसे रोकने के लिए लोग आगे आएं। बाल विवाह को लेकर दिए जाने वाले सारे तर्क गलत है और कानून सम्मत भी नहीं है।

इस सामाजिक बुराई का अंत करने में छात्रों की अहम भूमिका हो सकती है, क्योंकि सामाजिक बदलाव लाने में आप सभी शसक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि अगर सामाजिक सहयोग मिलता है तो बालिकाएं भी आगे आकर बाल विवाह का विरोध करती हैं बाल विवाह से बचपन खो जाता है। कम उम्र में शादी से कई जटिलताएं है।

यह भी पढ़ें-विधायक ने खरंजा निर्माण के लिए दी पांच लाख की स्वीकृति