आजादी अमृत महोत्सव के अंर्तगत क्लीन इण्डिया का सफल आयोजन

नवजीवन समिति व यंग इंडिण्यस द्वारा 200 किलो प्लास्टिक का संग्रह

कोटा: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कोटा द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के अंर्तगत अक्टूबर माह में क्लीन इंडिया अभियान मनाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत आज कोटा में नेहरू केन्द्र, कोटा में विभिन्न संस्थाओं द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक जमा कराई गई। जिसमें शहर की सभी संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रत्येक संस्था को 30 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जमा कराने का लक्ष्य दिया गया था जिसे सभी संस्थाओं द्वारा बखूबी पूरा किया गया। इस अवसर पर सभी संस्थाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इसी क्रम में संस्था नवजीवन जनविकास पर्यावरण एवं शिक्षा समिति, कोटा द्वारा व यंग इंण्डियंस द्वारा 100-100 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जमा कराकर क्लीन इंडिया अभियान में अपना योगदान दिया। संस्था अध्यक्ष नरेश जैन वेद ने बताया कि उनकी संस्था इस तरह के कार्यक्रम हेतु सदैव तत्पर है। क्लीन इंडिया अभियान आज की जरूरत है, तथा भारत के उज्जवल भविष्य के लिये आवश्यक है कि इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किये जाये। इस अवसर पर यंग इण्डियंस के सचिव भुवन गौड़ ने भी सभी का उत्साहवर्धन किया व आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायें जिससे शहर को स्वच्छ रखा जा सकें।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 1अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत महाअभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र कोटा के तत्वाधान में दोनो संस्थाओ ने कोटा में स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर 100-100 किलो ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित की गई।प्लास्टिक डिस्पोजल कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर श्री सिसोदिया जी पंकज शर्मा जी चाइल्ड केयर के नोडल ऑफिसर श्री यगादत्त हाडा एवं दोनो संस्थाओ के मेम्बर्स उपस्थित रहे। इस अभियान में नेहरू युवा केंद्र के सानिध्य मे कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर श्री यगादत्त हाडा ने स्वच्छता शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें-लॉयन्स क्लब जोधपुर फोर्ट द्वारा दीपावली भव्य प्रदर्शनी