‘एक नौकरानी की डायरी’ नाटक का सफल मंचन

सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस नाटक में एक नौकरानी की जिंदगी के खट्टे मीठे अनुभव ओर संघर्ष का किया शानदार प्रस्तुतिकरण

जयपुर। गंधर्व थियेटर वी के पोद्दार फाउण्डेशन और कमला पोद्दार ग्रुप की ओर से 2 अप्रेल 2022 को रविन्द्र मंच पर ‘एक नौकरानी की डायरी’ नामक नाटक का शानदार मंचन किया गया। एक नौकरानी की डायरी (नाटकीय अनुरूपण व निर्देशित – सौरभ श्रीवास्तव)। यह एक संवेदनशील, युवा और घरेलू नौकरानी “शानू” और उसके संसार का उत्तम प्रस्तुतिकरण है। इसमें हास्यपूर्ण अभिव्यक्ति, कोमलता, सामाजिक प्रासंगिकता और प्रतिभा की झलक है। यह एक घरेलू सहायिका के रूप में कार्य करती है और अपने विचारों का विवरण रखना शुरू करती है।

निर्देशक सौरभ श्रीवास्तव ने 1984 से अब तक 2 दर्जन से अधिक नाटकों का निर्देषन किया है जिनमें मुख्य रूप से महाभोज, व्यक्तिगत, बिच्छु, नयती, ढाई आखर प्रेम का, बाप रे बाप, मुख्यमंत्री, अलंकार आदि है और इनकी प्रकाशित रचनाओं में बेचारी अमृता मायने गंभीर होने के, द डॉल मुख्य है। कुंवारी छोटी, घाट की नाव, आत्मकथा, मायने गंभीर होने के, बेचारी अमृता एवं रक्त पुष्प उनकी हाल ही की सफलताओं में से मुख्य है ।

गंधर्व रंगमंच एक जयपुर आधारित रंगमंच समूह है, जिसका उद्देष्य दर्शकों के लिए गुणवत्ता के नाटक लाना है। मूल रूप से हिन्दी में लिखे गए नाटकों का निर्माण करने के अलावा समूह अनुवाद में अन्य राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं में लिखे गए नाटकों को हिन्दी रंगमंच पर लाने पर भी ध्यान केंद्रित करता है । वी.के. पोद्दार फाउडेशन, कमला पोद्दार ग्रुप के आग्रह पर सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए फाउडेषन Óकला और संस्कृतिÓ को प्रोत्साहित करने के लिए कई सामाजिक पहल करता है और उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान करता है। राजस्थान के विभिन्न वर्गों में स्थानीय कला रूपों को बढ़ावा देने और कारीगरों के कौषल विकास और आजीविका कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करता है, जिससे हमारे आस-पास बेहतर संसार बन सके।