पाकिस्तान में सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे ट्रक पर आत्मघाती हमला

पाकिस्तान
पाकिस्तान

तीन मरे, 23 घायल

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज सुरक्षा कर्मियों के ट्रक को निशाना बनाकर आत्मघाती धमाका किया गया। धमाके में तीन की मौत हो गई जबकि 20 सुरक्षा कर्मियों समेत 23 घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। इससे एक दिन पहले सुरक्षा कर्मियों ने बलूचिस्तान में 10 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया था। आत्मघाती हमले के शिकार ट्रक में बलूचिस्तान में पोलियो टीकाकरण अभियान में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों को ले जाया जा रहा था।

धमाके से ट्रक खाई में जा गिरा

पाकिस्तान
पाकिस्तान

पुलिस वाहन पर आत्मघाती हमला क्वेटा के बलेली इलाके में हुआ। क्वेटा के डीआईजी गुलाम अजफ़ऱ महेसर के हवाले से डॉन ने रिपोर्ट दी कि धमाके के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह एक खाई में जा गिरा। घटना स्थल पर मीडिया से चर्चा में महेसर ने कहा कि अनुमान है कि विस्फोट के लिए कम से कम 25 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।

आत्मघाती हमलावर के अवशेष मिले

डीआईजी महेसर ने कहा कि यह आत्मघाती हमला था, क्योंकि घटना स्थल के पास एक आत्मघाती हमलावर के अवशेष मिले हैं। हमले में करीब 20 पुलिसकर्मी और तीन नागरिक घायल हुए हैं। दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है।

पीएम शरीफ ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने इस आत्मघाती हमले की निंदा की है। जियो न्यूज के अनुसार उन्होंने इसकी तत्काल जांच का आदेश दिया है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी हमले की निंदा की है। उन्होंने मृतकों की शांति की दुआ करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मंगलवार को 10 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया था

इससे पहले पाक सुरक्षाबलों ने मंगलवार को बलूचिस्तान में मुठभेड़ के दौरान 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया था। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ढ्ढस्क्कक्र) के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत के होशब इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर एक आतंकवादी ठिकाने को खाली करने के लिए सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन चलाया था, इसी ऑपरेशन के दौरान ये आतंकवादी मारे गए।

टीटीपी ने खत्म किया संघर्ष विराम, लड़ाकों को देशभर में हमले के निर्देश

यह हमला प्रतिबंधित आतंकवादी समूह (टीटीपी) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा सरकार के साथ अपने संघर्ष विराम को वापस लेने और अपने लड़ाकों को देश भर में हमले का निर्देश देने के दूसरे दिन हुआ। बता दें, पाकिस्तान में पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान में लगे कार्यकर्ताओं पर हाल ही में हमले बढ़े हैं।

मार्च में पोलियो कार्यकर्ता को मारी थी गोली

इससे पहले मार्च में पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने एक महिला पोलियो कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त वह पाकिस्तान के पोलियो रोधी अभियान में भाग लेकर घर लौट रही थी। गत वर्ष जनवरी में सशस्त्र बंदूकधारियों ने पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पोलियो वैक्सीन संचालकों की एक टीम की सुरक्षा कर रहे एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ऐसे देश बने हुए हैं, जहां पोलियो के केस अब भी स्थानीय स्तर पर पाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : श्रद्धा की हत्या के बाद नई गर्लफ्रेंड दो बार आफताब के घर आई