जयपुर। कोऑपरेटिव संगठन राजस्थान कोऑपरेटिव सबोर्डिनेट सेवा के निर्वाचन कार्य संपन्न है गया जिसमें सुमित्रा चौधरी भारी मतों से विजय घोषित कि गई। संगठन का राजस्थान कोऑपरेटिव सबोर्डिनेट सेवा के निर्वाचन नेहरू सरकार भवन 22 गोदाम रोड की चतुर्थ तल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुए। निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 329 निरीक्षकों ने भाग लिया जिसमें सुमित्रा चौधरी को कुल मत 329 में से 264 मत मिले। निकटतम प्रतिद्वंदी उमा चौधरी को 53 मत मिले अन्य प्रतियोगी प्रेमचंद चौधरी को 9 मत मिले एवं मीनाक्षी चौधरी को 3 मत मिले। सुमित्रा चौधरी ने 211 मतों के अंतर से अभूतपूर्व विजय प्राप्त की ।
उम्मीदवार सुमेश बेनीवाल ने अपना नाम उम्मीदवारी से वापस ले लिया ले लिया। इससे पूर्व विधिवत रूप से प्रातः 10:00 बजे से आम सभा प्रारंभ की गई जिसमे समिति सदस्यों ने बहुमत से प्रोटेम स्पीकर टीकाराम त्रिवेदी का चयन करने का निर्णय पारित किया। इनकी अध्यक्षता में आमसभा ने निर्वाचक मंडल का गठन किया गया। निर्वाचक मंडल में अल्पना विमल को सर्वसम्मति ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित पर चयन किया गया। तत्पश्यात शिवली सिंह एवं दर्शन सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया।
निर्वाचन परिणाम जारी होने के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित्रा ने सहकार भवन में राज्यभर से आए निरीक्षकों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने सहकारी निरीक्षकों के कार्यों, समस्याओं, मांगो और हित संवर्धन के लिए सभी को तत्पर रहने की बात कही। और सभी से एक रहने की भी की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित्रा चौधरी ने राज्यभर से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले निरीक्षकों और निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अल्पना विमल एवम सहयोगी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।