सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा- घर में रहें , सुरक्षित रहें, VIDEO जारी कर की अपील

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें खिलाड़ियों ने लोगों से घर में सुरक्षित रहने का आग्रह किया।

वीडियो की शुरुआत में मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा,” ऑरेंज आर्मी हम कोविड -19 की दूसरी लहर देख रहे हैं।” इसके बाद जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, विजय शंकर, डेविड वार्नर और केन विलियमसन ने लोगों से घर में रहने का आग्रह किया।

बेयरस्टो में कहा,”कोरोना खतरनाक गति से बढ़ रहा है, हम आशा करते हैं कि हर कोई घर में रह रहा है और सुरक्षित है।

इसके बाद जेसन होल्डर ने कहा, “घर से दूर रहने के दौरान हमारे विचार आपके साथ हैं।”

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 46 हजार 786 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, दो हजार 624 लोगों की मौत हुई है। देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 25 लाख 52 हजार 940 हो गए हैं। हालांकि कल दो लाख 19 हजार 838 लोग ठीक भी हुए हैं।