बाजार से लाने की जरूरत नहीं होगी सनस्क्रीन, इन सरल तरीकों से घर पर ही तैयार होगी

होममेड सनस्क्रीन
होममेड सनस्क्रीन

एक अच्छे स्किन केयर रूटीन में हमेशा सनस्क्रीन को अवश्य शामिल किया जाता है। यह ना केवल आपकी स्किन को सन प्रोटेक्शन देता है, बल्कि स्किन को अन्य भी कई लाभ पहुंचाता है। शायद यही कारण है कि सिर्फ धूप में बाहर निकलने से पहले ही सनस्क्रीन लगाने की सलाह नहीं दी जातीं, बल्कि इनडोर में भी सनस्क्रीन लगाना उतना ही आवश्यक होता है।

यूं तो आपको मार्केट में कई ब्रांड के सनस्क्रीन मिल जाएंगे, हालांकि हर दिन इस्तेमाल के कारण यह जल्दी खत्म हो जाते हैं और फिर इन्हें बार-बार खरीदने की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी काफी सारे पैसे सनस्क्रीन पर खर्च कर देती हैं तो ऐसे में आज हम आपको घर पर ही सनस्क्रीन बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं।

होममेड सनस्क्रीन बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

होममेड सनस्क्रीन
होममेड सनस्क्रीन
  • 1/4 कप नारियल का तेल
  • 1/4 कप शीया बटर
  • 2 बड़े चम्मच जिंक ऑक्साइड पाउडर (नॉन-नैनो)
  • 1 बड़ा चम्मच बीज वैक्स
  • आपके पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें (खुशबू के लिए, ऑप्शनल)

होममेड सनस्क्रीन बनाने का तरीका क्या है?

होममेड सनस्क्रीन
होममेड सनस्क्रीन
  • एक डबल बॉयलर नारियल का तेल, शीया बटर और बीज वैक्स को पूरी तरह से पिघलाएं।
  • पिघलने के बाद आंच से उतार लें और इस मिक्सचर को ठंडा होने दें।
  • मिक्सचर में सावधानी से जिंक ऑक्साइड पाउडर डालें, अच्छी तरह मिलाने के लिए हिलाते रहें। पूरी तरह से सन प्रोटेक्शन पाने के लिए ध्यान रखें कि पाउडर अच्छी तरह से मिक्स हो गया हो।
  • चाहें तो खुशबू के लिए अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • सभी मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर या जार में ट्रांसफर करें। सनस्क्रीन को रोशनी से बचाने के लिए किसी छायादार जगह पर रखें।
  • इस्तेमाल करने से पहले मिश्रण को ठंडा होने दें और पूरी तरह से जमने दें। इसके कुछ घंटे सनस्क्रीन लगा सकते हैं।

होममेड सनस्क्रीन को इस्तेमाल करने का तरीका क्या है?

धूप में बाहर जाने से पहले, शरीर के सभी खुले हुए हिस्से पर अच्छी मात्रा में होममेड सनस्क्रीन लगा लें। हर दो से तीन घंटे के बाद इसे फिर से अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें : देश की टॉप बर्ड सैंचुरीज, जहां दुनिया के हर पक्षी करते हैं कलरव